कमल शर्मा/चौपाल
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
चौपाल के प्रेम डोगरा बने प्रदेश युवा कांग्रेस के महा सचिव
चौपाल (3 नवम्बर 2020):- युवा कांग्रेस में चौपाल के युवा नेता प्रेम डोगरा प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव बने है डोगरा चौपाल ऐप्पल बैल्ट मड़ावग से है इस नियुक्ति के लिए प्रेम डोगरा ने युवा कांग्रेस कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं का आभार ब्यकित किया है
प्रेम डोगरा की ताजपोशी से चौपाल ब्लॉक कांगेस ,युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवा दल और राजीव गांधी पंचायती राज कांग्रेस संगठन ने खुशी का इज़हार किया है प्रेम डोगरा को बधाई दी है इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश हाईकमान का आभार प्रकट किया कहा इस ताजपोशी से संगठन को मजबूती मिलेगी
प्रेम डोगरा ने कहा कि वे संगठन के लिए मेहनत कर काम करेंगे हर युवा को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे युवा कांगेस भाजपा की दमनकारी नीतियों के खलाफ जनांदोलन छेड़ेगी गांव गांव जा कर बीजेपी की गलत नीतियों को बेनकाब करेगी कहा बीजेपी ने आम जनता को महंगाई की मार से बर्बाद कर दिया है लोग ये त्रासदी मजबूरी में सह रही है युवा कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है इनका डट कर मुकाबला करेगी डोगरा ने युवाओं का आह्वान कर कहा कि हर युवा घर से बाहर निकले और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का जम कर विरोध करे।/——–/———–
बधाई दी:-
चौपाल क्षेत्र के डायनामिक युवा नेता चार बार चुनाव प्रक्रिया से यूथ कांग्रिस में पादाधिकारी रहे छोटे भाई प्रेम डोगरा को
हिमाचल प्रदेश युवा कॉंग्रेस प्रदेश महासचिव पद चुनाव जीतने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।
(रिपना कलसाइक) महा सचिव प्रदेश युवा कांगेस//////-