स्कैच: फ़ोटो -----------

नेरवा तहसील की किरण पंचायत में ब्यक्ति ने लगाया फंदा 

नेरवा तहसील की किरण पंचायत में ब्यक्ति ने लगाया फंदा 
    कमल शर्मा/चौपाल
     16 सितंबर 2020
चौपाल: ब्यूरो:-तहसील नेरवा की ग्राम पंचायत किरण में एक ब्यक्ति  द्वारा फंदा लगाने का मामला प्रकाश में आया है
फोटो :स्कैच:काल्पनिक फ़ोटो ———–
परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर नेरवा पुलिस ने मौका पर पहुच कर कार्यवाही कर घटित घटना की जांच शुरू कर फंदे से लटके ब्यकि की लाश को कब्जे में ले कर मेडिकल के उपरांत बिसरा जांच के लिए भेज दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार
   बिती रात  तहसील नेरूवा की ग्राम पंचायत किरण के गांव मानगढ का रहने वाला जगदीश पुत्र बुदिया राम गांव मानगढ डाकघर थगाड तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 30 वर्ष ने बीती  रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है  ।  नेरूवा पुलिस थाना को  जिस की सुचना गांव के लोगो और परिवार ने दी एसएच्ओ नेरवा ने मामले की पुष्टि की है।

Check Also

लोक निर्माण मंत्री ने किया शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र की तीन सड़कों का लोकार्पण

कहा लगभग 3 करोड़ से बनी इन सड़कों को जल्द किया जाएगा पक्का Cnbnews4himachal शिमला:-लोक …