चौपाल में आवारा बैल ने किया हमला आईजीएमसी रैफर

चौपाल में आवारा बैल ने  एक ब्यक्ति को किया घायल आई जीएम सी रैफर
     (कमल शर्मा)
चौपाल: ब्यूरो 20 अगस्त 2020: चौपाल मुख्यालय पर आवारा पशुओं के सदन से काफी दूरी पर सड़क पर एक आवारा बैल ने एक ब्यक्ति पर हमला कर दिया और राह चलते ब्यक्ति को बहुत ज्यादा घायल कर दिया ये बैल द्वारा जानलेवा हमला रेवशटी के सतका वासी हेत राम चौहान पर किया वो चोटिल हो कर सड़क से नीचे गिरे और दौड़ कर जान बचाने में सफल हुए लेकिन उनको गम्भीर अवस्था मे चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया सिर में गंभीर चोट आने से दो दर्जन से अधिक टांके लगने के बाद उनको आईजीएमसी ले जाया गया है  हेत चौहान आईपीएच चौपाल और नेरवा में अपनी सेवाएं दे चुके है हर दिन की तरह वो पैदल जा रहे थे जिनको आवारा बैल ने घायल कर दिया है  गौर रहे ये आवारा बैल विशाल कायहै देखने में भयंकर है पहले   मडावग में था वहाँ पर ये बैल एक ब्यकित को मौत के घाट उतार चुका है। इस बैल को चौपाल 24 किमी दूर पहुचाया गया है वहाँ से इस आफत को हटा कर चौपाल लाया गया है जिस ने यहाँ भी अपना काम शुरू कर दिया है ,अभी तो हेतराम चौहान को ही घायल किया है। ये आवारा बैल अब पता नही कितनों को हानि पहुँचाएगा । समय रहते प्रशासन को लोगों की सुरक्षा का जिम्मा ले कर ठोस निर्णय लेना चाहिए निर्धारित ब्यवथा के अनुसार इस आवारा बैल को वन विभाग और वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारियों को बुला कर उनको सौप देना चाहिए  सुरक्षा की दृष्टि से जो आवश्यक है लोगों ने मामला प्रशासन के ध्यान में लाया है

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …