जुब्बल की नंदपुर पंचायत में लेबर होम कोरेटिन की कमेटी गठित

जुब्बल की नंदपुर पंचायत में लेबर होम कोरेटिन की कमेटी गठित
(कमल शर्मा/शिमला)
Cnbnews4himachal: ब्यूरो:29जुलाई 2020:-
जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत
नंदपुर में पंचायत प्रधान श्रीमती शंकुतला , पर्यवेक्षक वृत सरस्वती नगर सुनीता सुराजटा एवं पंचायत सचिव डी. डी. मूँगट्टा की अध्यक्षता में सेनेटाइजर हेतु और बाहर से आने लोग(लेबर) को होमकोरेंटिंन सुनिश्चित करने बारे में ,उन पर नज़र रखने के लिए कमेटी का गठन किया । जिस के लिए सम्पर्क सूत्र ये रहेंगे।
विवरण के साथ आप की जानकारी के लिए
1.नंदपुर-तारा,ज्योति, रमा। फ़ोन न.9816657956
2.शलाड़-सनोली-कमालचन्द,केवला,शंकुतला, मीरा 9418157854
3.बड़ियार-गीता,कल्पना,प्रभा 8894016055
4.अणु भझानु-श्रुति,रचना 8219145156
5.रुहिल मलोग-विनता,हेमा,पुष्पा 9816256806
उपरोक्त सभी कमेटी सदस्य के फोन नम्बर भी दिए गए है ताकि जंहा भी (Home quartine) लेबर है वँहा यह कमेटी अपने एरिया में उन पर नज़र रखेगी की Home Quartine के नियम की अनुपालना सही ढंग से कर रहे है की नही ।और जब भी कमेटी सदस्य निरीक्षण करेंगे तो उसकी रिपोर्ट फोटो सहित प्रधान को दे ये भी स्पष्ट किया गया है
आज के इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने में पंचायत के (volunteers) वोलेंटियरज प्रेमलाल थापा , भवानी सिंह ठाकुर,वीरेंद्र सिंह सोबटा, पेंकेशवर ठाकुर, दीपक पिरता, दिनेश कवंर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रुति ,विनता,ज्योति, गीता, हेमा केवला एव अन्य लोगो का भरपूर सहयोग के रहते इस मौके सेनेटाइज किया गया इस सभी के सभी के सहयोग से अटीं से लेकर रुहिल तक सेनेटाइजर की प्रकिया को भी पूरा किया गया ,लोगो को मास्क पहनने , सामाजिक दूरी और समय समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया इस मौके आई सीडीएस विभाग की सुपरवाइजर सुनीता सुराजटा ने अपनी सहयोगी टीम के साथ मास्क भी वितरित किए और मास्क के बिना न निकलने और, जरूत पर ही धरो से बाहर निकलने के लिए जागरूक किया

फोटो:cnb न्यूज़4हिमाचल ——-नंदपुर

खबरों के लिए व्हाट्सएप no cnb न्यूज़4हिमाचल 8894151613

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …