चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने किया मड़ावग रोड़ का निरीक्षण
July 23, 2020352 Views
चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने किया मड़ावग रोड़ का निरीक्षण
(कमल शर्मा)
23 जुलाई 2020
चौपाल: (ब्यूरो):- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत खिड़की मड़ावग रोड़ का कार्य प्रगति पर है चौपाल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता ने संयुक्त रूप से निरीक्षण क्या और कार्य की गुणवत्ता की परख की
इस सड़क की मैंटलिंग की गुणवत्ता को ले कर युवा हेमंत डोगरा,यशवंत चौहान (कुज्वी),लक्की रुख्टा , प्रेम डोगरा और अन्य युवाओं द्वारा खिड़की मार्ग पर
मैट लिंग की कमियों को लो नि वि के सामने उजागर किया था। हेमंत डोगरा ने बताया
उसके तहत पीडब्ल्यूडी विभाग ने ये आश्वासन दिया कि जो भी कमिया सड़क को ले कर उजागर की गई थी, उन्हे पूरी तरहा द्रुस्त किया जाएगा । और कहा कि आगे भी इस मार्ग पर हो रहे कार्य को उच्च स्तर पर किया जाएगा । हेमन्त डोगरा,यशवंत चौहान (कुज्वी),लक्की रुख्टा , प्रेम डोगरा इत्यादि युवाओं ने चौपाल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का आभार ब्यकित किया है।