हादसा युवक की मौत:नेरवा के पास शवाला में युवक की ढांक से गिर कर मौत

डीडीजंसटा/नेरवा
नेरवा के पास शवाला में युवक की ढांक से गिर कर मौत
नेरवा(ब्यूरो)5जुलाई 2020:-नेरवा के समीप ग्राम शवाला में एक युवक की ढांक से गिर कर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है मृतक की पहचान सुमित उर्फ शिवानी पुत्र गणेश गांव शवाला के रूप में की गई है। जिस की उम्र करीब 19 वर्ष है। मामला ग्राम पंचायत रुसलाह का है घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौका पर एकत्र हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक शवाला गांव के साथ चिवाड़ नामक जगह पर ढांक से फिसल गया मौका पर पुलिस कर्मी मनसाराम अपनी टीम के साथ पहुच कर कर लोगो की मदद से उक्त युवक को रेस्क्यू कर ढांक से कढ़ी मुश्किल कर के बाहर निकाला इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है जवान युवा की मौत से परिजन सदमे में है सुमित के पिता और माता का रो रो कर बुरा हाल है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधायक  डॉ. सुभाष मंगलेट प्रदेश कांग्रेस महा सचिव रजनीश किमटा ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …