चौपाल के 3 लोग देहा में थे कोरंटिन उपायुक्त ने कहा डरने की कोई बात नही।
May 25, 20202,345 Views
चौपाल के 3 लोग देहा में थे कोरंटिन उपायुक्त ने कहा डरने की कोई बात नही।
Cnbnews4 himachal/25-5-2020
चौपाल:(ब्युरो):-चौपाल तहसील से सम्बंद रखने वाले 3 ब्यक्ति जो कि चौपाल मुख्य से 25 किमी दूर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस “देहा” में जिला और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरेंटिंन सेंटर में सुरक्षा के अंतर्गत रखे हुए थे उनकी रिपोर्ट संकमण को ले कर पोजटिव आने से पहली मर्तबा चौपाल के ये ब्यक्ति रिपोर्ट हुए है।
डीसी शिमला अमित कश्यप ने मेडिकल रिपोर्ट आने के तुरंत बाद चौपाल और जिला शिमला के लोगो को आश्वस्त जानकारी के साथ किया है ,कि क्लीयर किया डरने की जरूरत नही है , मुंबई से18 मई ट्रेन द्वारा आए 3 ब्यक्तिओ का टेस्ट पोजटिव आया है,ये पहले से ही देहा में इंस्टिट्यूशनल कोरेंटिंन में थे और किसी से इनका मेल मिलाप नही है। मूलतया चौपाल तहसील के रहने वाले है।
गौर तलब है स्थानीय प्रशासन सभी मामलों को ले कर सजग है और बार समय समय पर अपील भी कर रहा है लोगों की सुरक्षा के लिए कोविड19 प्रोटोकॉल के अनुसार प्रभावी कदम उठा रहा है
गौर तलब है चौपाल के ये वोही मामले पेश आए है जिन को पहले ही स्पेशल सुरक्षा में ला कर स्पेशल स्क्यूटि में रखा गया था इस लिए मालमे को लेकर लोगो को पैनिक होने की आवश्यकता नही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये उक्त ब्यक्ति चौपाल उपमंडल के गांव कुबड़ा(1) गांव धरवा, डाक घर नेरवा (1)चौपाल की नेरवा तहसील के गांव सोबल ” डाक घर पबाहन” से(1) है