कोविड 19: हिमाचल की गुड न्यूज 4 मरीज हुए ठीक          

कोविड 19: हिमाचल की गुड न्यूज 4 मरीज हुए ठीक
         (कमल शर्मा)
 Cnbnews4 himachal:-ब्यूरो:-16मई 2020

 
शिमला:-हिमाचल में 4 मरीज ठीक हो कर अस्पताल से चले गए है 4 कि पोजटिव रिपोर्ट होने बाद नेगेटिव रिपोर्ट आ जाने से
-चारों मरीजों के ठीक होने के बाद हिमाचल में एक्टिव केस 32 रह गए हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 78 पहुंच गया है गौरतलब है कि हिमाचल में अभी स्क्रमित लोगो का आने का सिलसिला भी जारी है अभी तक उन ही मामलों में आंकड़ा नीचे ऊपर हो रहा है कबिले गौर  है प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगा तार इस महामारी से लोगो को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे है , डॉक्टर, प्रशासन पुलिस मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी, आशावर्कर आंगनबाडी कार्यकर्ता एम्बुलेंस और इस कार्य की डियूटी कर रहे ड्राइवर   इस महामारी से लगा तार जूझ रहे है,  कोरोना  को हराने के लिए बहुत प्रयास कर रहे है खुद ये सभी  हाई रिस्क पर रहते हुए अपनी फिक्र न कर बहुत सेवा कर रहे है इन पर हमेशा सब को नाज रहेगा।फिर भी निडर हो कर इस परिस्थितियो में लगातार जूझ रहे है।

Check Also

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष …