
डीडी जंसटा/ नेरवा
तरशानु शाक और आसपास बांटे मास्क सोशलडिस्टेंसिंग समझाई
नेरवा:(16मई20)ब्यूरो:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत तहसील नेरवा के गुर्जर समुदाय की तरशानू बस्ती में कोविड-19 से जुड़ी जानकारियां यहां पर पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर ,आंगनबाड़ी वर्कर की टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया और इसी कड़ी में ,सुलक्षणा कलसाईक, नीलम रांटा ने अपने निजी अंशदान से 300 फेस मास्क सयम तैयार कर गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को बांटे। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जिसने विशेषकर गुज्जर जाति के लोग।जिसमें ,तरशाणु,मूलशाक के लोगों को फेस मास्क पहनने( सोशल डिस्टेंसिंग) सामाजिक दूरी व अदृश्य संक्रमण कोरोनावायरस के लक्षण व सुरक्षा की सभी जानकारियों से अवगत करवाया। महिलाओं का इस समय हर जगह सभी महिलाओं ने अपने स्तर पर बेहतर कार्य किया है और इन सभी का जज्बा समाज को अच्छे से चौपाल सब डीविजन में पेरित करने का कार्य कर कर रहा है।इसी प्रकार सुलक्षणा कलसाईक और नीलम रांटा ने यह कार्य कर सेवा का काम किया है
जिस तरीके से यह लोग घर-घर जाकर जानकारियां एकत्र कर आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं वह वाकई ही काबिले गौर है।
अदृश्य वैश्विक महामारी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए आज कोरोना वॉरियर्स हरेक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं को देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
आज डॉक्टर अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों की सेवा कर रहे हैं वह सराहनीय है। पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर ,आंगनबाड़ी वर्कर आज इस वैश्विक महामारी में टास्क फोर्स का हिस्सा है। ।
फ़ोटो:-एकअच्छा प्रयास बांटे मास्क