उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग का ऑनलाइन क्लासेज का नेटवर्क तैयार, क्लासेस शुरू
April 23, 2020403 Views
(कमल शर्मा/हिमाचल)
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग का ऑनलाइन क्लासेज का नेटवर्क तैयार, क्लासेस शुरू
शिमला:-23 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते अपर सचिव उच्च शिक्षा डा.अहमद इकबाल की पहल पर प्रदेश के महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेज के संचालन के लिए एक बेहतर नेटवर्क तैयार हो गया है। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में वरिष्ठतम प्राध्यापक को संयोजक बनाया गया है। प्रत्येक जनपद के लिए वरिष्ठतम प्राचार्य को नोडल अधिकारी और निदेशालय स्तर के विभिन्न अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उत्तराखंड के चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया उपनिदेशक डा.आनंद सिंह उनियाल को देहरादून, उत्तरकाशी व टिहरी जनपद के 23 शासकीय व डा.दीपक पांडे को आठ अशासकीय महाविद्यालयों का निदेशालय स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।निदेशालय के अन्य अधिकारियों डा.एन.एस.बनकोटी, डा.बी.एम.हर्बोला,डा.कुलदीप नेगी, डा.रचना नौटियाल, डा.विनोद कुमार व डा.डी.सी.गोस्वामी को उत्तराखंड के अन्य जनपदों की जिम्मेदारी निदेशक डा.अशोक कुमार द्वारा सौंपी गई है। देहरादून जिले का जनपदस्तरीय नोडल अधिकारी रायपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सतपाल सिंह साहनी को बनाया गया है।
महाविद्यालयों द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर प्रत्येक दिवस की विस्तृत रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित की जा रही है। प्राचार्य साप्ताहिक संकलित सूचनाओं का प्रेषण भी कर रहे हैं।ऑनलाइन कक्षाओं के लिए प्राध्यापक व्हाट्सएप ग्रुप, जूम,वीडियो कॉल,ऑडियो वाइस व गूगल मीट आदि माध्यमों का प्रयोग कर रहे हैं।प्राध्यापक अपने विषयों के नोट्स व पीपीटी तैयार कर विद्यार्थियों को प्रेषित कर रहे हैं। भविष्य में कॉलेज खुलने पर विद्यार्थी अपने एसाइनमेंट प्रस्तुत करेंगे।इन कठिन परिस्थितियों में उच्च शिक्षा महकमे का यह प्रयास सराहनीय है।