पंजाब लुधियाना के कोरोना वीर पुलिस अधिकारी अनिल कोहली का निधन
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो।
पंजाब स्टेट के पुलिस अधिकारी अनिल कोहली ने पंजाब प्रदेश के लोगो की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करते समय अपने जीवन की परवाह न कर खुद को कुर्बान कर दिया है
(sad न्यूज़)
अनिल कोहली कोरोना संक्रमण के चलते चपेट में आ गए थे उनके इलाज की पूरी कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली और दुनिया से हमेशा के लिए चले गए
अनिल कोहली के दुखद समाचार से हिमाचल प्रदेश सहित प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में भी आम लोगो ने बहुत दुख महसूस किया है। मीडिया के साथ कोहली के मधुर सम्बन्धो और मृदुभाषी आम लोगो के प्रिय अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नही दिखेंगे । पंजाब तो क्यों नही हिमाचल प्रदेश के गांवों में भी कोहली की सोशल मीडिया पर फोटो देख कर लोगो के आखों से आंसू छलक गए
अपना कर्तब्य पालन करते दुनिया को अलविदा कर चले गए पुलिस अधिकारी की सेवाओं को कभी भुलाया नही जा सकता। जिन्होंने भी सुना सभी ने दुख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति हिमालय सरकार ने, हिमाचल प्रदेश के आम लोगो ने संवेदना प्रकट की है
पंजाब लुधियाना के वेंटिलेटर पर चल रहे एसीपी नार्थ अनिल कोहली ने आज दम तोड़ दिया। ।