संजीव शर्मा/सराह
सराह(चौपाल15अप्रैल):-हिमाचल प्रदेश में स्थित भगवान शिव के पावन चुड़ेश्वर धाम सप्त_कैलाश_देवता शिरगुल महाराज की तपोभूमि देवस्थल
चूड़धार मंदिर के कपाट हर वर्ष मुहूर्त के अनुसार तय तिथि वैशाख सक्रांति पर ग्राम_डिमो_के_ठूण्डू क्षत्रिय राजपूतो द्वारा खोल दिए जाते है, जिसके पश्चात ग्राम गोरवा के पंडितो (शुण्क्टा_वंशजों ) द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन #लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेंगा, भगवान के दर्शनों के लिए भक्त कब उनके धाम देवता शिरगुल महाराज के दर्शन के लिए चूड़धार चोटी पर पहुंचेंगे अभी इस पर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है।:—————–:
कोरोना को हराना है :-
बता दे कोरोना संक्रमण को रोकने का एक ही मात्र उपाय है सोशल डिस्टेडिंग । इस का पालन करना मानव हित मे बहुत ही आवश्यक है। सभी को नियमो का पालन इस संकट की घड़ी में हेल्थ के लिए जरूरी है। ये सभी प्रिकॉशन आम लोगो के जीवन से जुड़ा हुआ है इस का पालन करना कानूनी भी और सामाजिक तौर पर बहुत जरूरी है
(सम्पादक)
Date of publication
15April 2020 (cnbnews4 himachal):-