अच्छी खबर कोरोना से नही था पीड़ित नेगेटिव रिपोर्ट आना नो कोरोना (2–) शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद—(3–)-मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में इसका कोई प्रकोप नही

      सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
       कमल शर्मा / ब्यूरो रिपोर्ट
          14 फरवरी 2020
1ब्रेकिंग: IGMC में कोरोना वायरस को लेकर चौथा मामला भी नेगेटिव
2 हिमाचल के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद
3-मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में इसका कोई प्रकोप नही

कोरोना से नही था पीड़ित नेगेटिव रिपोर्ट आना नो कोरोना

शिमला:-हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर आया चौथा मामला भी नेगेटिव पाया गया है।
 ये व्यक्ति सचिन व्यास हॉन्गकॉन्ग से संजौली लौट था जिसकी स्वास्थ्य जांच हुई थी। IGMC के एमएस जनक राज ने रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है। याद रहे कि इससे पहले भी 3 संदिग्ध मामले आए थे जिनकी जांच के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आई थी।
—————————————-      ■■■■■■■
सरकार ने 31 मार्च तक एतियात के तौर पर किए शिक्षण संस्थान बंद
 शिमला:-कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालयों और सिनेमाघरों को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। जबकि शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रहेंगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को यह निर्णय लिया है । इसी के साथ सभी प्रकार की बैठकें, कार्यशालाएं इत्यादि जोकि अति आवश्यक न हों को भी 31 मार्च तक टाला जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के इस कदम को लोग सकारात्मक रूप में लें और डर का माहौल न फैलने दें।
कोरोना (कोविड-19) वायरस के डर से हिमाचल सरकार ने मेले, त्योहार और सभी तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं रद्द कर दी हैं। धार्मिक आयोजनों में भी भीड़ एकत्रित न होने के निर्देश जारी किए हैं।
उधर नेरचौक उपमंडल प्रशासन ने 14 से 17 मार्च तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय भंगरोटू मेला आयोजन से ठीक एक दिन पहले रद्द कर दिया गया है।
●_______________________●

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में इसका कोई प्रकोप नहीं

●_______________________●

शिमला:-कोरोना वायरस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में इसका कोई प्रकोप नहीं है जितने भी अभी तक की  विदेशों से जो लोग आए थे जिन्हें बुखार खांसी जुखाम इत्यादि था उनके टेस्ट करवाए गए हैं जो सभी नेगेटिव पाए गए हैं फिर भी हमें सबसे ज्यादा जो खतरा है वह हमारे पड़ोसी देश नेपाल से है वहां के आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है प्रदेश सरकार ने इस महामारी के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं प्रदेश में जितने भी समारोह इत्यादि जहां ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है उस पर प्रतिबंध लगा दिया है  सभी जन जनसभा खेल प्रतियोगिता इत्यादि को भी स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं सभी सिनेमा घरों को अभी फिलहाल बंद रखने के आदेश की सूचना दे दी है स्कूलों में भीड़भाड़ और बसों में जाने वाले लोगों के बीच हिदायतें दी गई है और  इससे बचने के सभी उपाय के दिशा निर्देश भी जारी कर दीए  गए है इसके लिए प्रदेश के सभी मंत्री को भी सतर्क रहने को कहा गया है
●______________________●

Check Also

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। शिमला, 27 दिसंबर:-शिक्षा मन्त्री …