बजट उज्जवल हिमाचल के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध : उमेश शर्मा

बजट उज्जवल हिमाचल के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध : उमेश शर्मा  
    कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 7मार्च 2020

कोटखाई/चौपाल:( ब्यूरो):- भारतीय जनता पार्टी जिला महासू प्रवक्ता उमेश शर्मा ने  मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बजट को समाज सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी बजट कहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह उज्ज्वल हिमाचल के भविष्य का बजट है और इस आगामी वित्त वर्ष में राज्य के पिछड़े क्षेत्रों में एक नया Aspirational development Block Programme (ADBP) शुरू करने का स्वागत भी किया है। इस बजट से किसानों-बागवानों के सपने होंगे साकार और यह बजट किसानों-बागवानों की आय को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा।, इस बजट से पशुपालकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया है । इस बजट में आमजन के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा गया है, जिसमे बुजुर्गो, माताओ के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई जिससे भविष्य में स्वस्थ समाज, स्वस्थ हिमाचल का सपना साकार होगा । ग्राम पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रो के उद्धार हेतु भी यह बजट सराहनीय है। बजट में शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया गया है जिससे प्रदेश की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के सुअवसर पैदा होंगे। इस बजट में मजदूरों व कर्मचारियों के मानदेय में अप्रत्याशित वृद्धि से हिमाचल की जनता सम्पन्न व खुशहाल होगी, इस बजट में विभिन्न विभागों 20,000 पदों पर नियुक्तियों से युवाओं और बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने का प्रयास भी सराहनीय है। यह बजट उज्जवल हिमाचल के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध

Check Also

चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष

.. चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष शिमला/चौपाल:-महाविद्यालय सोलन में अखिल …