Breaking News

चौपाल की बिजली एक्सईन ने कहा छैला में फॉल्ट था अभी बिजली पहुचने की पूरी कोशिश

चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पांच दिन से बिजली नही 

(कमल शर्मा)

एक्सईन ने कहा छैला में फॉल्ट था अभी बिजली पहुचने की पूरी कोशिश

विभाग रात में भी कर रहा है कार्य 

Time update 11:3pm

11-1-20
शिमला/चौपाल(ब्यूरो):- चौपाल क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था की  बाली के लिए  विद्युत विभाग  लगातार  चौपाल की लाइन पर  रात में भी  काम कर रहा है  प्राप्त जानकारी के अनुसार  ली गई  फीडबैक से  मालूम पड़ा है छैला के पास बड़ी लाइन में फॉल्ट आने के कारण रात में ही फिर से लाइन पर वापस जाना पड़ा अधिशासी अभियंता चौपाल विद्युत मंडल के अनुसार मालूम हुआ है चौपाल की बिजली में छैला का फाइट क्लियर कर लिया गयाा है  बिजली  बलघार तक  स्टैंड हो चुकी है जिसे स्टेप बाईज स्टेप आगे चौपाल तक पहुंचाने के लिए   अधिशासी अभियंता सहित  पूरी टीम  बिजली की
बाहाली में जुटी है रात्रि में चौपाल विद्युत विभाग की टीम जिन के साथ अधिशासी अभियंता साथ है लाइन क्लियर करते देहा चंबी की तरफ 10 बजकर 57 pm  को रवाना हो चुके है उम्मीद है विभाग की मेहनत सफल हो जायेगी गौर रहे cnbnews4 himachal पल पल की खबर आप तक पहुचाने का प्रयास कर रहा है।
   उधर चौपाल विद्युत विभाग का कहना है, चौपाल में विद्युत विभाग में चल रहे रिक्त पदों के कारण टाइम लग रहा है कार्य प्रगति पर है शनिवार रात तक बिजली  रिस्टोर करने की पूरी कोशिश छैला में फॉल्ट था उस को क्लियर कर के स्टेप्वाइज बलघार तक स्टैंड कर ली गई है आगे चाबी और झिकनीपुल पुलबहल मैन स्टेशन तक पहुचाने के बाद शनिवार रात बिजली 1130pm बजे के बाद पहुचाने की कोशिश जारी है।

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …