कांग्रेस में थम नही रहा उफान राहुल गांधी की फोटो पर मचा सोशल मीडिया पर बबाल?

 

 

कमल शर्मा

ब्यूरो- Cnb news4 himachal

       22 दिसम्बर 19

 कांग्रेस में थम नही रहा उफान राहुल गांधी की फोटो पर बबाल?
 हिमाचल प्रदेश की राजनीति का कांग्रेस का एक इतिहास रहा है कि जब भी कांग्रेस ने एक जुट हो कर हुंकार भरी है उन उन वर्षो में कांग्रेस में सत्ता को हासिल भी किया है लेकिन वर्ष 2019 के अंतिम दौर में   आगे बढ़ने की होड़ में   अभी भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक  चलता हुआ नही दिख रहा है।
 राहुल गांधी की फोटो को ले कर एक समाचार पत्र की एक कटिंग वायरल हो चुकी है अभी कुदीप राठौर संगठन का मंथन पर्यवेक्षक बना कर आगे बढ़ने जा रहे है वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुलदीप राठौर वाली राहुल गांधी के साथ कि पुरानी फ़ोटो वायरल हो चुकी है।
जिस में राहुल के विदेश दौरे पर होने के बावजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से फ़ोटो को ले कर हाई कमान द्वारा रिपोर्ट तलब करने का खुलासा किया है मामला क्या है , लेकिन कांग्रेस को ले कर एक मैसेज लोगों में ट्रेवल कर गया है कांग्रेस में विरोधाभास को ले कर उफान थम नही रहा है।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुदीप राठौर ने दिल्ली में अभी बीते सप्ताह अपनी ताकत दिखा कर अला कमान की नजरों में बिना सत्ता के हिमाचल से हजारों लोगों को ले जाकर आयोजित रैली में अपनी धाक जमा ली थी लेकिन कांग्रेस के भीतर दर्द के मारे फिर रहे  दिग्गज़ भला आराम से कहा मानने वाले थे और अब मामला राहुल गांधी की विदेश दौरे पर होने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए जाने वाला राहुल गांधी को फूलों का गुलगस्ते  की खबर के आज ही सोशल मीडिया पर डलने से  कांग्रेस के भीतर कई सवाल पैदा कर दिए है
    अभी 9 ब्लॉक के पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर ब्लॉक स्तर के अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी में प्रकिया शुरू  हो चुकी थी। एक सप्ताह का टाइम भी रिपोर्ट करने के लिए दिया गया है । राजनीति के जानकारों का मानना है  जब हिमाचल के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी कुलदीप राठौर  की फोटो  पर भी इतने सवाल उठाए जा चुके है और राहुल गांधी कांग्रेस के है इस मे फोटो से कौनसी गलत बात हो गई  तो जाहिर है कांग्रेस के भीतर अभी भी सब कुछ सही नही चल रहा है
उधर कांग्रेस के हार्ड लईनर्ज का कहना है कुदीप राठौर को  संगठन के हित और कांग्रेस की मजबूती के लिए कुछ सखत होना पड़ेगा। अब देखना ये है कि कांग्रेस के भीतर के विरोधाभास को दबा कर प्रदेश में कांग्रेस को कितना लाभ होगा ये अभी भविष्य के गर्व में कैद है। अभी तो  इस तरह की वायरल फोटो से कांग्रेस में सवालिया निशान लगा दिया है । उधर प्रदेश कांग्रेस पार्टी हाई कमान का सभी मामलों पर ये ही कहना है। पार्टी में किसी भी प्रकार कोई विरोधाभास नही है।●●●●●●●●●●●●●/////

फोटो–सोशल मीडिया पर वायरल समाचार पत्र की कटिंग—-

 

Check Also

कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला ईकाई   की नवगठित कार्यकारिणी घोषित

कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला ईकाई   की नवगठित कार्यकारिणी घोषित कमलशर्मा/सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 13-11-2024 शिमला/कुपवी:- कुपवी छात्र कल्याण …