चौपाल में गुप्त रखा गया गैस वितरण कार्यक्रम

चौपाल ब्यूरो
Cnbnews4himachal 21-12-19
चौपाल:-विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने चौपाल निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं को 2950 गैस चुला सिलेंडरों की अनूठी सौगात पेश की गृहिणी सुविधा योजना।—————————————————————————-
राजनीति
चौपाल में गुप्त रखा गया गैस वितरण कार्यक्रम
 चौपाल: पता चला है विधायक ने चौपाल में एलपीजी गैस सिलेंडर फ्री योजना के कुछ कनेक्शन गरीबों को बांटे है,
इस वितरण को गैस एजंसी इंचार्ज ने इतना  सिकरट रखा कि मीडिया को भी चौपाल में भनक नही लगने दी ।  विधायक का इंचार्ज को पूरा पूरा आशीर्वाद प्राप्त हो तो वो किसी को क्यों बताए । मीडिया से दूरियां बनाना यही दर्शाता है इंचार्ज  ने मीडिया और विधायक के बीच की दूरियां बढ़ाने का पूरा कार्य किया है  योजना के वितरण को ले कर कही पर चौपाल नोटिस बोर्ड पर सूचना तक नही लगाई गई है इतना ही नही खुद के कार्यालय के बाहर भी नोटिस बोर्ड पर सूचना नही है जाहिर है
 सरकार की योजना को सही तरीके से प्रचार और प्रसार करने में चौपाल का गैस एजेंसी विभाग नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाने में असफल नजर आ रहा है। विधायक की भी मजबूरी है। वो भी कुछ मुट्ठी भर समर्थकों के कारण संरक्षक दे रहे है लेकिन चौपाल तहसील के दर्जनों गांव में  गैस सिलेंडर की लोगो को सर्दी में दिक्कत झेलनी पड़ रही है जिस में चुरायन,शठाली,चीन्द, कांडा बनाह, झोखड़, तितराहड़, अहली, आदि ऐसे स्टेशन है जहाँ के उपभोक्ताओं को गौस सिलेंडर की बहुत दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

    उधर इस मामले पर चौपाल गैस एजेंसी के इंचार्ज से सम्पर्क साधना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।///////■■■

——क्या कहते है विधायक—-

मीडिया लोकतंत्र का फोर्थ पिलर है मामला मेरे ध्यान में  लाने से इस पर कार्यवाही की जाएगी

(विधायक बलवीर वर्मा)

 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …