ब्यूरो cnb news4 himachal
Time: 01:05 Am
18-12-19
■चौपाल का दुर्भाग्य तीसरी रात को भी बिजली गुल। ?
■विद्युत विभाग के कारण लोगो मे सरकार की छवि हो रही है खराब?
■विपक्ष कुछ न कह कर मन ही मन खुश?
■विधायक को ध्यान दिलाया
चौपाल:-चौपाल के दुर्भाग्य का यही से अंदाजा लग जायेगा मंगलवार रात 10-30pmपर चौपाल की बिजली लगातार तीसरी रात भी गुल हो गई।

चौपाल के साथ ये क्या हो रहा है इस पर कोई कुछ नही बोल रहा है लेकिन स्टूडेंट्स और आम लोग काफी खफा है। चौपाल लगातार 3 रात से बंद बिजली के कारण बहुत परेशान हो चुका है। सरकार का लोगो ने ध्यान आकर्षित किया है चौपाल की इस बर्फ में बंद बिजली की कोई सुध लेने वाला नही है।
और एक्सईन भी नही है।
— उधर जानकारों का मानना है राजनीतिक इच्छा शक्ति के बिना रिक्त पद भर नही सकते । लोग यहाँ तक कहते सुने जा रहे है चौपाल अब की बार सुलटा चला है लेकिन बेसिक प्रॉब्लम ज्यूँ की त्यू है।
— राजनीति की समझ रखने वालों का कहना है इस तरह की स्थिति से विद्युत विभाग के कारण सरकार की छवि लोगों में खराब हो रही है
— उधर इस हालत को देखकर विपक्ष कुछ ना कह कर खुश है जाहिर है लोग जितने परेशान रहेंगे उसका फायदा विपक्ष को मिलेगा राजनीति की समझ रखने वाले यही कह रहे है, विपक्ष भी चुप है सोची समझी रणनीति के चलते विपक्ष भी चौपाल की जलवंत समस्याओं बिजली आदि पर कुछ नही बोल रहा है । गौर रहे चौपाल की जनता विकल्प तलाशने में 1993 से माहिर रही है । विधायक बलवीर वर्मा से गैर राजनीतिक लोगो ने आग्रह किया है चौपाल की समस्याओं की तरफ भी ध्यान दे

CNB News4 Himachal Online News Portal