चौपाल में बिजली की बद से बदतर हालत पूर्व अधिकारी चेतन वर्मा ने जताई हैरानी

कमल शर्मा

Cnbnews4himachal
Time:11:6pm

चौपाल में बिजली की बद से बदतर हालत

चौपाल:(ब्यूरो):-16दिसम्बर19-
चौपाल में बिजली की हालत बद से  बदतर है जिस कारण आम लोगो मे सरकार और विभाग के प्रति भारी रोष है
 (फ़ोटो चौपाल:मोमबत्ती की रौशनी में पढ़ाई करते हुए)
बच्चो के पक्के इम्तिहान चले हुए है ऐसी हालत में बच्चे मोमबत्ती के उजाले में पढ़ाई करने को मजबूर है
सरकार ने चौपाल में विद्युत विभाग के एक्सईएन के पद को पिछले काफी वखत से पद को खाली रखा हुआ है ठियोग  के एक्सईंएन के पास चौपाल का चार्ज है।
चौपाल के हिमाचल सचिवालय से सेवानिवृत्त अंडर फैक्ट्री चेतन वर्मा ने चौपाल की विद्युत व्यवस्था को गंभीरता से लिया है इस मामले को हैरान करने वाला बताया है
 —— क्या
कहते है पूर्व अधिकारी चौपाल की बिजली के बारे में
Very poor condition of electricity supply in Chaupal, even during fair weather electricity is off today it is haPs gone at 8.16pm and not released till10.27 pm very strange

फ़ोटो:– चेतन वर्मा पूर्व अंडर सेक्रेटरी 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …