चौपाल शिमला मार्ग फोर बाई फोर विकलज के लिए थ्रू 

कमल शर्मा

14दिसम्बर 19

Time:19:45pm

चौपाल शिमला मार्ग फोर बाई फोर विकलज के लिए थ्रू 

चौपाल:(ब्यूरो):-चौपाल शिमला मार्ग पर लगातार शाम तक कार्य होने से चौपाल का 22 किमी का
हिम बहुल क्षेत्र को लोग निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मुश्क्त के बाद शनिवार शाम को खोल दिया है सड़क के खुलने से चौपाल शिमला मार्ग का सम्पर्क जुड़ गया है लोगो ने सड़क खुलने से राहत की सांस ली है
चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने बताया सड़क को खोला जा चुका है,अभी सड़क  फोर बाईं  फोर ,गाड़िया चलाने के लिए सड़क सुरक्षित है सड़क से बर्फ हट चुकी है सुबह रविवार 15दिसम्बर को 9बजे से चौपाल शिमला मार्ग  पर रेत बिछाने का कार्य किया जाएगा और दोपहर 12बजे के बाद बसों और अन्य छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया जाएगा ।
चौपाल लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जयराम ठाकुर ने बताया चौपाल शिमला मार्ग को खोल दिया गया है  अन्य सभी सम्पर्क मार्ग पर से बर्फ हटाने का कार्य जारी रहेगा।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …