चौपाल आईसीडीएस की कमला रांटा हुई सम्मानित

कमल शर्मा
चौपाल आईसीडीएस की कमला रांटा हुई सम्मानित
 चौपाल:(ब्यूरो):9दिसम्बर2019:- आई सीडीएस विभाग में सर्कल भरानु में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत कमला रांटा को  सम्मानित किया गया है उनको
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेस्ट परफॉर्मेंस  के लिए जिला स्तरीय पीएममवीवाई  सेरिमनी में  टॉप टेन में भाग लेने के लिए , अवार्ड दिया गया है।
    कमला रांटा ने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों को अपने विभाग में आगे बढ़ाने के लिए फील्ड में अच्छा कार्य किया और नशा के खिलाफ लोगो को जागरूक करने में योगदान दान दिया इस के अतिरिक्त वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आदि कार्यक्रमो को जनता के बीच ले जाने में तथा उनको इस बारे में जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई
   कमला रांटा सम्मान स्वरूप मिले अवॉर्ड का श्रेय विभाग की कार्यकताओं और स्थानीय लोगो को देती है उनका कहना है कि योजनाओं को सफल बनाने में इन सभी का बहुत बड़ा योगदान है
 कमला रांत रांटा अवॉर्ड मिलने से
गद गद है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …