.Live वेब Tv …….
डीडी जंसटा/नेरवा 5 दिसम्बर19
नेरवा:-आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान जो एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन शिक्षा के प्रति उनका जज्बा और लगाव बचपन से ही काबिले तारीफ रहा हालांकि बन्ना वह डॉक्टर चाहते थे लेकिन पारिवारिक परिस्थितया विपरीत होने के कारण वे शिक्षा के क्षेत्र में गए और आज एक कामयाब शिक्षक हैं अभी हाल ही में उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है नेवल क्षेत्र से संबंध रखने वाले केवल राम चौहान अपनी कार्यकुशलता के लिए जाने जाते हैं आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं आज सभी छात्रों और उनके सहयोगी स्टाफ के द्वारा उनका 52 वा जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा सदा से ही उन्हें अपना आदर्श मानता रहा है और आगामी भविष्य में भी उनके द्वारा गढ़े गए विचार पर यहां के शिक्षक सदैव चलने का प्रयास करेंगे छात्र छात्राओं के द्वारा एक सरप्राइज़ दिया गया और बड़ी ही सादगी से उनके जन्मोत्सव को सभी ने मना कर खुशी का इजहार किया। काबिले गौर है कि यह वही प्रधानाचार्य है जिन्होंने बिना सरकारी सहयोग की निजी भूमि अधिग्रहण किया और 45 लाख रुपए का अनुदान जन सहयोग से जुटाकर एक विशेष कीर्तिमान आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नाम कुशल प्रधानाचार्य व एक रणनीतिज्ञ के तौर पर अपनी एक अनूठी छाप इंगित कर संपूर्ण हिमाचल में अपनी एक अलग पहचान बनाई।