पत्रकार दीपक सूद और कमल शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी भरा पत्र

   कमल शर्मा/चौपाल(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल)
        1दिसंबर2019
■ वरिष्ठ पत्रकार दीपक सूद और कमल शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी भरा पत्र
डॉ’ कुलदीप सिंह रावत का गुस्सा कमल शर्म और दीपक सूद पर
खुला पत्र  डॉ कुलदीप सिंह रावतका उक्त दोनों के नाम “—–↑—
***ऐसे अनैतिक और आम लोगो की इज्ज़त से खिलवाड़ करने वाले न्यूज़ चैनल और पत्रकारो पर भी कानूनी कारर्वाही करना जरूरी है। आज Kamal Sharma जी ने इसी खबर को कुछ और अन्दाज मे लिखा है, जी हाँ पहले कुछ और ही पक्ष दिखाया था कमल जी ने ।  Deepak Sood जी, इन महाशय जी ने तो हद कर दी थी। इसलिए मानहानि का मुकदमा आप जैसे जूठे और अनैतिक पत्रकारों पर भी होना चाहिए। तभी मीडिया भी समझेगा की आम लोगो की इज्ज़त उछाल कर अपनी पत्रकारिता चमकाने मे क्या मजा है। इसके लिए लोगो का जागरूक होना बहुत जरुरी है और अब लोग जागरूक हो रहे है । इसलिए जरा संभल कर खबरें चिपकाएगा आपको जूठी, अनैतिक और मनगढ़न्त खबरें छापने के लिए असीमित शक्तिया नहीं दी गयी है। अपने राज्य से बहार होते हुए भी सवैंधानिक तरीके से मै स्वयं अपने अधिकार और स्वभिमान के लिए ऐसी ही लड़ाई चंडीगढ़ पुलिस और #chandigarhcityTribune  के पत्रकार के खिलाफ लड़ चुका हूँ जिसमे आखिर मेरी जीत भी हुई।
इसलिए मैं चौपाल के हर आम जनमानस से एक अपील करना चाहता हूँ कि अगर आपके साथ किसी भी तरह की कोई अवमानवीयता हो रही हो जिसके कारण आपके अधिकार और आपके  स्वभिमान पर आच आए, तो आपको डरना नहीं है अपितु अपने हक़, अधिकार व् स्वभिमान के लिए संवैधानिक तरीके से लड़ना चाहिए।
निश्च्य ही आपकी जीत होंगी ऐसा मेरा विश्वास है।
आज चौपाल के सारे नेता, बुद्धिजीवी वर्ग (सिर्फ कुछ एक को छोड़ कर), और बाकी पत्रकार बंधु भी चुपचाप तमाशा देख रहे है। किसी मे भी सच बोलने और सच का साथ देने की हिम्मत नहीं दिख रही। क्योंकि शायद किसी को अपना लाभ नहीं दिख रहा है, कोई नहीं सोच रहा कि हमारा क्षेत्र किस दिशा की ओर जा रहा है। नेरवा में नशे के सेवन से और नशे के व्यापार से खुलेआम अराजकता फ़ैल चुकी है और पुलिस अपना काम करना ही नहीं चाहती। फिर भी न तो कोई स्थानीय निवासी इसके खिलाफ आवाज उठा रहे है न ही किसी दल का कोई नेता।
चौपाल के सभी युवा भाइयो, बहनो, बुजर्गो और माताओ से मैं पूछना चाहता हूँ कि क्यों और कब तक हम ऐसे आँख मूँद कर बैठे रहेंगे, आखिर कब तक ?
धन्यबाद
डॉ कुलदीप सिंह रावत
गांव सरकली, सरांह।।
।।।।।।———-////////
(राइट ऑफ लाइफ – )—-
 उधर इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा और दीपक सूद ने कहा इस सेंसटिव ईशु को पत्र बम ने इलाका के लोगो को हमारे खिलाफ भड़काने का कार्य किया है जिस से मानसिक भावनाओ के भड़कने से  अभी हम खुद की सुरक्षा  की चिता में ब्यस्त है■

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …