नेरवा मारकूट मामले में पुलिस पर गिरी गाज 3 सस्पेंड

.

.

(संजीव शर्मा/ सराह हामल)

नेरवा मारकूट मामले में पुलिस पर गिरी गाज 3 सस्पेंड

सराह:- (30-11-19) नेरवा का पुलिस वर्सीज हामल के युवाओं का चर्चित मारकूट के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवाओं के मार कूट का मामला राजधानी पहुच कर सरकार ने और पुलिस प्रशासन ने इस मामले पर कड़ी

कार्यवाही करते हुए नेरवा पुलिस के युवकों के पीटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

 

 

Check Also

चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र में पुलिस ने चरस पकड़ी एक धरा

चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र में सुल्फा पकड़ा एक गिरफ्तार चौपाल:चौपाल पुलिस थाना के अंतर्गत पुलबाहल …