डीडी जंसटा/ नेरवा
नेरवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोरज से लौटी विजेता टीम का स्वागत
नेरवा: (29नवम्बर19)ब्यूरो:- सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हमीरपुर जिला के भोरज में आयोजित युवा स्पर्धा से नेरवा स्कूल की लौटी 30 युवाओं की विजेता टीम का नेरवा स्कूल परिसर में भब्य स्वागत किया गया। यहाँ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी कड़ी में बता दे कि
वर्ष2019 की राज्य स्तरीय युवा सांसद प्रतिस्पर्धा का आयोजन आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में हुआ था, जिसमें हिमाचल प्रदेश के 10 राज्यो के प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया था,
।काबिले गौर है कि इसी कड़ी में आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा से 30 छात्रों का प्रतिनिधित्व दल राजनीतिक विज्ञान विषय के लेक्चरर व मेन्टर सुरेन्द्र चौहान, शंकुतला झालटा,अनिल घेज़टा एस्कोट टीचर व प्रेम चौहान के नेतृत्व में विगत 3 वर्षो से जिला स्तरीय युवा सांसद में विजेता रही। जिनका नेरवा पहुचने पर स्वागत किया गया
काबिले गौर है , पिछले वर्ष की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नेरवा उप विजेता टीम रही थी आदर्श रा व मा पा नेरवा के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान के मार्गदर्शन पर छात्रों व शिक्षको को कड़ी मेहनत रंग लाई जीत दर्ज कर नेरवा स्कूल का नाम रौशन किया ।
इस मौके प्रधानाचार्य ने कहा कि राज्य स्तर पर नेरवा ही प्रथम स्थान प्राप्त कर विजय का परचम लहराया आखिर छात्र दल व शिक्षको ने कामयाबी हासिल कर नेरवा विद्यालय का नाम पूरे हिमाचल में रोशन किया।इस उपलब्धि पर विद्यालय में छात्रों के सम्मान के लिए कार्यक्रम व प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एन आर जस्टा शाखा प्रबंधक एस बी आई नेरवा, गेस्ट ऑफ ऑनर आत्मा राम डोगरा प्रधान जी पी नेरवा व स्पेशल गेस्ट राजीव भीखटा प्रधान व्यपार मंडल नेरवा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।। राज्य स्तरीय युवा सांसद में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे युवाओं मे स्पीकर के किरदार में सेजल चौहान ,प्रधानमंत्री के किरदार में आदर्श राज ,गृहमंत्री के किरदार में स्मृति भागटा व विपक्ष की ओर से सवालों को दागने में दीक्षा शर्मा और जागृति रनाईक ने सभी को अपनी डायलॉग डिलीवरी से खासा प्रभावित किया।
●आयोजन में कार्यवाहक प्रधानाचार्य का अहम योगदान
नेरवा:- (डीडीजंसटा)- इस आयोजन में विशेष सहयोग आज के ऑफिशिएटिंग प्रधानाचार्य जयलाल हर्जेट का रहा ।जिन्होंने कार्यक्रम की सारी व्यवस्था की और कमाल का मंच संचालन कर सभी को अपनी शब्दो की जादूगरी से निहाल किया।।