।
कमल शर्मा
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने किया पैदल यात्रा का आगाज
चौपाल(26नवम्बर19):- विधायक बलवीर वर्मा चौपाल से नेरवा पैदल यात्रा पर
निकलने उन्होंने इस पैदल यात्रा में 25 किमी का पैदल सफर तह किया विधायक बलवीर वर्मा ने पैदल मार्ग पर चलते समय
नकौवड़ा नामक स्थान से —CNBNews4Himachal के– साथ “वीडियो कलिंग के द्वारा” मुखातिब होते कहा वे स्वस्थ जीवन की चौपाल के तमाम वासियों की कामना करते है सुबह की पैदल सैर के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रहे है पैदल सैर से स्वास्थ्य ठीक रहता है, उन्होंने कहा के वे सभी को इस अभियान के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा भविष्य में चौपाल से शिमला 100 किमी पैदल चलने का प्रयास है इस यात्रा में चौपाल के हजारो लोगों को जोड़ा जाएगा । उन्होंने चौपाल वासियों से अपील की वे सुबह सैर पर जाए स्वस्थ रहने के लिए सुबह का भ्रमण जरूरी करे
फोटो:-विधायक बलबीर वर्मा पैदल यात्रा के मौके
विधायक के साथ पैदल यात्रा पर के मौके।