Live रिपोर्ट:चौपाल के सभी एकल विद्यालय में नशे से दूर रहने की सीख निकाली रैली

       सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल  
चौपाल(19 नवम्बर)ब्यूरो:- एकल अभियान दक्षिण संभाग हिमाचल प्रदेश भाग शिमला
अंचल चौपाल गतिविधि विभाग के अंचल गतिविधि प्रमुख गोपचंद व समस्त कार्यकर्त्ता तथा समिति सदस्यों आचर्य व बच्चों द्वारा अंचल चौपाल के सभी 240  एकल विद्यालयों  व गांव मे नशे कि बुरी आदतों से दूर रहने व इसके दुष्परिणाम के बारे मे नशा निवारण अभियान जागरूकता रैली का आयोजन व विभिन्न कार्यक्रमों जैसे नाटक तथा भाषणों आदि द्वारा बच्चों से लेकर सभी वर्गो के लोगो को गांव गांव मे आ गया एकल अभियान का प्रत्यक्षी करण के रूप मे सभी अंचल व संच के कार्यकर्त्ता समिति सदस्यों तथा बच्चों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है जिसके लिए अंचल गतिविधि प्रमुख अंचल चौपाल गोपी वज़ीर सभी समिति सदस्यों व कार्यकर्त्ता का गतिविधि विभाग कि और से  नशा मुक्त गांव व समाज को नशे कि बुरी आदतों से दूर रहने के लिए व इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
  छाया चित्र व चलचित्र
अंचल गतिविधि प्रमुख
अंचल चौपाल
गोपी वज़ीर cnb न्यूज़4हिमाचल

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …