त्यूनी डिग्री कालेज में नशा के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

सूचना:-खबरो के लिए संपर्क नम्बर 8894151613 व्हाट्सएप

संपादक cnb न्यूज़4हिमाचल

 

रवीना आर्य/कमल शर्मा

Cnb news4 himachal 7November 2019
त्यूनी उत्तराखंड/शिमला हिमाचल 
त्यूनी डिग्री कालेज में नशा के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

त्यूनी/हिमाचल(शिमला):-ब्यूरो:- हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्र उत्तराखंड के डिग्री कॉलेज त्यूनी में कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान के चलते नशा के खिलाफ एक रैली निकाली लोगों को जागरूक किया इस मौके प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव ने छात्र और छात्राओं को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई इस मौके एंटी ड्रग क्लीनिक की नोडल अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी कश्यप ने छात्र छात्राओं को कहा कि वह अपने गांव एवं क्षेत्र में जाकर लोगों को भी नशा मुक्ति के लिए जागरूक करें इस अवसर पर महाविद्यालय में एंटी ड्रग क्लीनिक समिति का गठन भी किया गया जिसमें 10 छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों को चयनित किया गया कार्यक्रम में इस मौके राजेश कुमार मंजू गौतम डॉक्टर सतीश चंद्र डॉ मीनाक्षी कश्यप नेपाल सिंह सचिन शर्मा संदीप तोमर हुकम सिंह तथा अरविंद आर्य परमेश दीक्षा विशाल दिव्य विशाल रक्षा मनमोहन शीतल अमिता निकेश निकेश हरीश रमेश थापा संतोष मुकेश प्रसंता पूजा विकी इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
त्यूनी डिग्री कालेज में प्रधानाचार्य अंजना श्री वास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …