कुपवी की दईया धोताली रोड पर एक्सीडेंट एक की मौत

कमल शर्मा/ संजीव शर्मा
Cnbnews4himachal
कुपवी की दईया धोताली रोड पर एक्सीडेंट एक की मौत 
चौपाल/सराह:(2नवंबर19)चौपाल उपमंडल के अंतर्गत देईया धोताली रोड़ पर एक ब्लैरो कैम्पर एचपी08ए 2538 दुर्घटना ग्रस्त हो गई
है जिस में सवार 2 ब्यक्तियो में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी है एक की हालत बहुत गंभीर बनी हुई हुई है यह हादसा इस मार्ग पर “गड़ाच” नामक स्थान पर हुआ है
  मृतक की पहचान  गाड़ी मालिक भोपसिंह खागटा के रूप में  की गई है इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई उसके साथ एक अन्य व्यक्ति ज्ञान रमचाईक गांव बागना निवासी घायल  है।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गाड़ी ढँक में ऐसे स्थान पर फसी है जहाँ बचाव दल का पहुंचना मुश्किल हो रहा है लेकिन काफी मुश्किल के बाद पुलिस और स्थानीय लोगो ने ढांक में लटके वाहन तक पहुच कर और इनको बाहर निकाला ।

इस गाडी में दो व्यक्ति स्वार थे जो देइया से कुपवी की ओर जा रहे थे । जिनका नाम पता निम्न है -: (1) भोपिन्दर सिंह खागटा पुत्र स्व० हरिया राम गांव व डाक घर ज्ञां तैहसिल नेरुवा जिला शिमला उर्म करीब 52 साल ।घायल (2) ज्ञान सिंह पुत्र स्व० सुख राम गांव बागना डा०नेरुवा तैहसिल नेरुवा जिला शिमला उर्म करीब 40 वर्ष । गाडी सडक से करीब 200 मीटर नीचे ढांक मे पेड से लटकी है । दोनों जख्मी व्यक्ति गाडी के अन्दर बुरी तरह फसे हुए हुुुए थे  । जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस के प्रयासों से गाडी से निकाला जा सका घायल को प्राराथमिक उपचार के स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया पुुुलिस ने माामला दर्ज  कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …