चौपाल की थगाड थितरौवली सड़क पर ब्लैरो दुर्घटना ग्रस्त दो घायल
कमल शर्मा
Cnbnews4himachal
चौपाल:(16 अक्टूबर19)ब्यूरो:-चौपाल के दूरदराज क्षेत्र किरन के थंगाड़ थिरवली सड़क पर एक ब्लैरो कैम्पर
.फोटो;– स्कैच—-
एचपी08ए/2409 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार दो ब्यक्ति घायल हो गए है चांद राम शर्मा पुत्र कर्मदास गांव थिथरावली डाक थंगाड तै०नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 40/42 वर्ष चांद राम व उनकी पत्नी घायल में शामिल है जो इस दुघर्टना मे घायल हुए है जिन्हें गांव व परिवार की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू मे भर्ती करवाया गया । तथा दोनों घायलों के हालात सामान्य बतलाये गये है । ग्राम पंचायत किरण उतरा खण्ड राज्य की सीमा के साथ स्थित है
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वाहन में पति पत्नी ही स्वर थे जिन का वाहन थिथरौली पहुचने से दो किमी पीछे ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया ब्लैरो कैम्पर सड़क से करीब करीब 300 मीटर नीचे जा गिरी है ब्लैरो कैम्पर त्यूनी उत्तरखंड से
थिथरौली की तरफ आ रही थी पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।