डॉ गोपाल शर्मा का पैतृक गांव मशराह पहुचने पर भब्य स्वागत
Cnbnews4himachal 6अक्टूबर19
थरोच/नेरवा(डीडी जंसटा)ब्यूरो:-राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ गोपाल शर्मा सम्मान पाने के उपरांत पहली बार अपने गांव मशराह पहुंचे जहां ग्रामीणों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।काबिले गौर है कि डॉ गोपाल शर्मा न केवल भारत ,हिमाचल, चौपाल बल्कि नार्थ इंडिया के एकमात्र ऐसे एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी है जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया।डॉ गोपाल शर्मा के साथ नीरज शर्मा भी मशराह पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम अपने आराध्य देव महिशर महाराज, पीर,नार सिंह का आशीर्वाद प्राप्त किया।डॉ गोपाल शर्मा ने बताया कि वे12 वर्षों में एन एस एस छात्रों को अपने जैसा बनाने की पूरी कोशिश की , जिसका उदहारण मेर शिष्य नीरज शर्मा है जिसे कहा मेरे साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यही मेरी उपलब्धि है आगे कहा क्योंकि खुद के अपने हर एक शिष्य में अपने अक्स को देखता हूं। गोपाल शर्मा ने कहा कि उनके ग्रामीणों ने जो सम्मान उनको और उनकेे शिष्य को दिया है उसके लिए हुए सदा समस्त ग्रामीणों के आभारी रहेंगे
फोटो डॉ गोपाल शर्मा का मशराह पहुचने पर स्वागत