चौपाल में लगा विज्ञान मेला विज्ञान के छात्रो की जुटी भीड़
Cnbnews4himachal.com
चौपाल(कमल शर्मा)ब्यूरो:- चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता विज्ञान का लगा दो
दिवसीय मेला इस प्रतियोगिता में चौपाल के चार जोन के 427 बच्चों ने भाग लिया समापन्न के मौके जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि चौपाल के बीडीओ अरविंद गुलेरिया ने की
विज्ञान मेले के इस अवसर पर स्कूल कैम्पस दुलन की तरह सजा हुआ था, विज्ञान मेले में इसी स्थान पर रखे गए स्मार्ट सिटी शायन इंडिया स्वच्छ भारत एनर्जी स्टोर, और हरियाली को ले कर छात्रो द्वारा बनाए गए “मॉडलज” को यहाँ पर कतार
वाईज रखा गया था ,जिस की लगाई प्रदर्शनी को देखने के लिए यहाँ काफी भीड़ उमड़ी मॉडल के साथ खड़े स्कूल के छात्रो ने मॉडल स्वरूप बसाई स्मार्ट सिटी का यह तैयार किया गया मॉडल
श्रोताओं को विस्तार से समझया बताया लोग अभी से इस का यदि अनुसरण करें तो शहर और गांव की 75 फीसदी सफाई वैसे ही हो जाएगी। विज्ञान मेले के इस मौके साइंस क्विज सहित अनेको मुकाबले करवाए गए जिस में ग्रामीण वर्ग के सीनियर वर्ग के साइंस क्विज के मुकाबले में 6 स्कूल सराह,खगना, बौहर , माटल, भारण और धबास थे इस प्रतियोगिता को बायलॉजी के लेक्चरर दीपक शर्मा ने कंडक्ट किया
विज्ञान मेले के इस अवसर पर स्कूल कैम्पस दुलन की तरह सजा हुआ था, विज्ञान मेले में इसी स्थान पर रखे गए स्मार्ट सिटी शायन इंडिया स्वच्छ भारत एनर्जी स्टोर, और हरियाली को ले कर छात्रो द्वारा बनाए गए “मॉडलज” को यहाँ पर कतार
वाईज रखा गया था ,जिस की लगाई प्रदर्शनी को देखने के लिए यहाँ काफी भीड़ उमड़ी मॉडल के साथ खड़े स्कूल के छात्रो ने मॉडल स्वरूप बसाई स्मार्ट सिटी का यह तैयार किया गया मॉडल
श्रोताओं को विस्तार से समझया बताया लोग अभी से इस का यदि अनुसरण करें तो शहर और गांव की 75 फीसदी सफाई वैसे ही हो जाएगी। विज्ञान मेले के इस मौके साइंस क्विज सहित अनेको मुकाबले करवाए गए जिस में ग्रामीण वर्ग के सीनियर वर्ग के साइंस क्विज के मुकाबले में 6 स्कूल सराह,खगना, बौहर , माटल, भारण और धबास थे इस प्रतियोगिता को बायलॉजी के लेक्चरर दीपक शर्मा ने कंडक्ट किया
इस मुकाबले में छात्रो ने बायोलॉजी के लेक्चकर के तीखे और कठिन सवालों का सामना किया इस मुकाबले में 8 राउंड चले इस मे 6 स्कूल के 12 छात्र सवालों का जवाब दे रहे थे कुल 8 राउंड हुए जिस में सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराह ने क्विज के अंकों में अंतिम चरण में बढ़त बना कर पहला स्थान हासिल किया दूरदराज इलाके का “भारन स्कूल दूसरे स्थान पर रहा इस प्रतियोगिता को यहाँ बैठे अभिभावकों और छात्रो ने खूब सराहा, गौरतलब है क्विज को टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर यहाँ किया गया दीपक शर्मा के संचालन से प्रभावित श्रोताओं ने प्रतियोगिता का तालिया बजा कर स्वागत किया। इसी कड़ी में
मुख्य मुकाबले में मेथमेटिक्स ओलिंपियाड के जूनियर सेक्शन में एस डी स्कूल नेरवा के नितीश जोशी ने प्रथम स्थान, डी ए वी चौपाल की प्रान्शुल ने दूसरा तथा हिमाद्री स्कूल नेरवा कि मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीनियर सेक्शन में जी एच एस खगना के दीपक ने प्रथम, डी ए वी चौपाल के हिमांशु घेज्टा ने दूसरा तथा गी एस एस चौपाल की सरगम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्शन में गी एस एस देवत के नितिन शर्मा ने प्रथम, गी एस एस नेरवा के सृज़न ने दूसरा तथा गी एस एस चौपाल के पिउष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में तमना, हर्षा, डेज़ी, गौरी मस्ताना, मयूर, वर्षा, आरजू, स्नेहा , कृतिका, स्नेहा चौहान, गुंजन, जहान्वी, हरित आदि ने कामयाबी हासिल की।
साइंस मॉडल प्रतियोगिता में जी एस एस झीना की अनुष्का ने प्रथम, जी एस एस चौपाल के वंश ने दूसरा तथा जी एस एस नेरवा की सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीनियर अर्बन क्विज प्रतियोगिता में हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा के इशिता व गुंजन प्रथम, हिमाद्री पब्लिक स्कूल नेरवा के सिमरन व उदय दुसरे तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के राज व पूजा तीसरे स्थान पर रहे, सीनियर ग्रामीण क्विज प्रतियोगिता में गी एस एस सरांह के निशांत व शिवांश प्रथम, गी एस एस भारण के सचिन व रजनीश दुसरे तथा गी एस एस बौर के नवीन व रोहित तीसरे स्थान पर रहें,
माध्यमिक स्कूल की क्विज प्रतियोगिता में कुपवी के अमरीश व कृष्णा प्रथम, देहा स्कूल के चिराग व सरोज दुसरें तथा नेरवा स्कूल के सूर्यांश व पूरण तीसरे स्थान पर रहें
चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस के कॉर्डिनेटर आकाश दीप ने समापन के मौके अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि और प्रतियोगिता करवाने के लिए आए विज्ञान अध्यपको और सभी स्कूलों तथा स्टाफ का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार प्रकट किया प्रिंसिपल हरिशर्मा ने इस मौके कहा कि आने वाले समय मे इस प्रतियोगिता को 100 स्कूलों का आंकड़ा पार करके डबल करेगे।
इस मौके मंच पर वाइस प्रिंसिपल मेहर सिंह थापन, साइंस सुरिटेंडेंट एवं जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, लेक्चकर केमिस्ट्री देवीसरन सहजटा
लेक्चकर फिजिक्स पवन ठाकुर, लेक्चकर बायोलॉजी दीपक शर्मा, लेक्चकर केमिस्ट्री प्रदीप कंवर, टीजीटी साइंस वेद प्रकाश,हीरा सिंह,पंकज शर्मा, शीतल ठाकुर,कांता शर्मा, राकेश कटवाल, एवं सुपरिटेंडेंट कुंदन बरागटा, लेक्चकर गौतम देव दीपटा,विजन चौहान,नरेंद्र भोटा, बलविंदर चंदेल सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके मंच पर उपस्थित थे अंत मे मुख्य अतिथि बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया ने विजेताओ को इनामात बांटे।
मुख्य मुकाबले में मेथमेटिक्स ओलिंपियाड के जूनियर सेक्शन में एस डी स्कूल नेरवा के नितीश जोशी ने प्रथम स्थान, डी ए वी चौपाल की प्रान्शुल ने दूसरा तथा हिमाद्री स्कूल नेरवा कि मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीनियर सेक्शन में जी एच एस खगना के दीपक ने प्रथम, डी ए वी चौपाल के हिमांशु घेज्टा ने दूसरा तथा गी एस एस चौपाल की सरगम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्शन में गी एस एस देवत के नितिन शर्मा ने प्रथम, गी एस एस नेरवा के सृज़न ने दूसरा तथा गी एस एस चौपाल के पिउष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में तमना, हर्षा, डेज़ी, गौरी मस्ताना, मयूर, वर्षा, आरजू, स्नेहा , कृतिका, स्नेहा चौहान, गुंजन, जहान्वी, हरित आदि ने कामयाबी हासिल की।
साइंस मॉडल प्रतियोगिता में जी एस एस झीना की अनुष्का ने प्रथम, जी एस एस चौपाल के वंश ने दूसरा तथा जी एस एस नेरवा की सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीनियर अर्बन क्विज प्रतियोगिता में हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा के इशिता व गुंजन प्रथम, हिमाद्री पब्लिक स्कूल नेरवा के सिमरन व उदय दुसरे तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के राज व पूजा तीसरे स्थान पर रहे, सीनियर ग्रामीण क्विज प्रतियोगिता में गी एस एस सरांह के निशांत व शिवांश प्रथम, गी एस एस भारण के सचिन व रजनीश दुसरे तथा गी एस एस बौर के नवीन व रोहित तीसरे स्थान पर रहें,
माध्यमिक स्कूल की क्विज प्रतियोगिता में कुपवी के अमरीश व कृष्णा प्रथम, देहा स्कूल के चिराग व सरोज दुसरें तथा नेरवा स्कूल के सूर्यांश व पूरण तीसरे स्थान पर रहें
चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस के कॉर्डिनेटर आकाश दीप ने समापन के मौके अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि और प्रतियोगिता करवाने के लिए आए विज्ञान अध्यपको और सभी स्कूलों तथा स्टाफ का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार प्रकट किया प्रिंसिपल हरिशर्मा ने इस मौके कहा कि आने वाले समय मे इस प्रतियोगिता को 100 स्कूलों का आंकड़ा पार करके डबल करेगे।
इस मौके मंच पर वाइस प्रिंसिपल मेहर सिंह थापन, साइंस सुरिटेंडेंट एवं जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, लेक्चकर केमिस्ट्री देवीसरन सहजटा
लेक्चकर फिजिक्स पवन ठाकुर, लेक्चकर बायोलॉजी दीपक शर्मा, लेक्चकर केमिस्ट्री प्रदीप कंवर, टीजीटी साइंस वेद प्रकाश,हीरा सिंह,पंकज शर्मा, शीतल ठाकुर,कांता शर्मा, राकेश कटवाल, एवं सुपरिटेंडेंट कुंदन बरागटा, लेक्चकर गौतम देव दीपटा,विजन चौहान,नरेंद्र भोटा, बलविंदर चंदेल सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके मंच पर उपस्थित थे अंत मे मुख्य अतिथि बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया ने विजेताओ को इनामात बांटे।
क्या कहते है कॉर्डिनेटर आकाश दीप
In sr.sec.category ,GSSS Chopal got following. positions in various activities in sub division level children science competition. 1.activity corner_1st place. 2.survey report_1st place 3.Model_2nd place. 4.Maths Olympiad _3rd . 5.Maths Olympiad sec.category_3rd place.All these winning participants will participate in Distt.level competition at GSSS Chhota Shimla on 14-16th October,2019