- डीडी जंसटा
Cnb news4 himachal
■नेवल टिककरी मे गिर कर एक व्यक्ति की मौत
■नेवल में शोक की लहर परिवार का रोरो कर बुराहाल
नेरवा(30सितम्बर)ब्यूरो:- तहसील नेरवा के अंतर्गत नेवल टिककरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की गिर कर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है मृतक की शिनाख्त
फोटो
(फोटो:जगदीश चन्द्र फ़ाइल फोटो—)
जगदीश चंद्र सपुत्र जोदी राम ग्राम कोफर डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा के रूप की गई है इस दुर्घटना में जिस की आयु 32 वर्षीय है अपने पीछे पत्नी सहित 2 छोटी छोटी बेटियों को छोड़ गया है इस हादसे के बाद नेवल क्षेत्र में शोक की लहर छा गईं है और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पशुओं को चराग़ह से वापिस घर की ओर लौटते समय ये हादसा पेश आया,बताया जा रहा है कि युवक का पैर फिसलने से वो 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।उनके चचेरे भाई नारायण सिंह सपुत्र मेहर सिंह ने ग्रामीणों को खबर कर जगदीश को खाई से बहार निकाल कर सिविल अस्पताल नेरवा ले गए लेकिन नेरवा ले जाते समय रास्ते में ही जगदीश के प्राण पखेरूओ ने उसका साथ छोड़ दिया। प्रशासन की ओर से सिविल अस्पताल नेरवा पहुंच कर मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये की फौरी राहत नेरवा तहसीलदार ने प्रदान की।सिविल अस्पताल नेरवा में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही है इस बात की पुष्टि डी एस पी चौपाल विनय पटियाल ने की। 32 वर्षिय जगदीश पत्नी किरण सहित दो बेटियों को छोड़ गया है जिनमें एक डेढ़ साल व दूसरी तीन साल की है।युवक की मृत्यु से पूरे नेवल में शौक की लहर है।