जुब्बल के सरस्वती नगर में  लगा जागरूकता शिविर

कमल शर्मा

Cnbnews4himachal
Time: 10.50pm

जुब्बल के सरस्वती नगर में  लगा जागरूकता शिविर

जुब्बल/चौपाल:(23सितम्बर)ब्यूरो:-डिग्री कॉलेज सरस्वती नगर में बाल सरंक्षण अधिकारी शिमला द्वारा बाल सरंक्षण ,नशा मुक्ति, लिंग सवेदनशीलता, पोषण अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष चौहान नायब तहसीलदार लोकेन्द्रसिंह,वृत पर्यवेक्षिका सुनीता  सरस्वती नगर, वाईएसएएस के  प्रदेश अध्यक्ष यश शर्मा सभी  पंचायतो के प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और कॉलेज के छात्र ,छात्राएं व  अध्यापक वर्ग उपस्थित थे

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …