27 दिन बाद भी नही खुली चौपाल की मुण्डली डुगलेच सड़क
Cnbnews4himachal
नेरवा(डीडी जंसटा 15 सितम्बर)ब्यूरो:-बीते महीने 18 अगस्त 2019को बादल आफत की ऐसी बारिश लेकर बरसे मानो शिव क्रोधित होकर तांडव कर रहे हो ।क्या नदी, क्या नाले ऐसे में नुकसान होना लाजमी था ।पहाड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़के हुई परन्तु लो नि वि ने बडी ही मुस्तेदी दिखाते हुए सराहनीय कार्य को अंजाम दिया, लेकिन न जाने ग्राम पंचायत मुडली की
डुंगलेच सड़क जोकि लो नि वि द्वारा निर्मित सड़क है उसे दुरुस्त करने की जहमत विभाग कब उठाएगा जबकि डी सी शिमला अमित कश्यप ने निर्देश जारी किए हैं कि सड़क चाहे मैन हो या ग्रामीण इलाकों की पंचायतों के द्वारा निर्मित ।इस समय बागबानो की फसलें बर्बाद न होने पाए अन्यथा जिला प्रशासन के फरमान पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बात की जाए ग्राम पंचायत मुण्डली के प्रधान बलबीर शर्मा, उप प्रधान गोविंद नारटा, वार्ड मेम्बर उषा करालटा, रमेश,बनटी,सूरत,गुलाब,टी आर नारटा ,सुरेश व भगत की सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशो की अबमानना और डुंगलेच गाँव के ग्रामीणों की अनदेखी के आरोप लगाए है।ग्रामीणों का कहना है कि जब भी बात होती हैं तो बोलते हैं आज ही मशीन लगा रहे हैं लेकिन एक महीने के बाद भी स्थिति ज्यूँ की त्यू बनी है ।ग्रामीणों का कहना है कि अगर तीन दिनों के भीतर मशीन नही लगी तो हम जिलाधीश महोदय को उनकी बात याद दिलाने व काम न होने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे
Live रिपोर्ट:।नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।