कमलशर्मा
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
13अगस्त 2019
चौपाल में विधायक ने किया विडियो कांफ्रेंस हाल स्कूल को समर्पित
चौपाल:- सीएनबी4″)-: चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित ,7 लाख 11 हज़ार से बना वीडियो कॉन्फ्रेंस हाल चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने स्कूल को समर्पित किया । वीडयो कांफ्रेंस हाल का लोकार्पण मंत्रो उच्चारण के साथ किया गया समारोह के मौके प्रिंसिपल हरि शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रदेश सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा से देश प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ चुका है इस सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर दिलाने के लिए हरिशर्मा ने विधायक बलवीर वर्मा का स्कूल स्टाफ और अभिभावकों की तरफ से धन्यवाद किया।
विधायक बलवीर वर्मा ने इस मौके अपने संबोधन में कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम समूचे प्रदेश के एक समान विकास को प्राथमिकता देने वाले पहले मुख्यमंत्री है 70 साल के बाद विकास में तेज गति आई है मुख्यमंत्री विकास के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अच्छे स्तर पर ले जा रहे है और उन्हीं के आशीर्वाद से चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रदेश के अन्य स्कूलो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस हाल बनने से इस देश प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर इस सुविधा से जुड़ चुका है
बलबीर वर्मा ने इस मौके छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा अब वखत बदल गया है वो युग चला गया है जब शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजकुमारों को ही अधिकार होता था गुरुकुल में उन्ही को शिक्षा मिलती थी और आज सब का शिक्षा पर अधिकार है कहा आगे बढ़े इमानदार बने उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ के लिए और अधिक किए जाने का आश्वासन दिया इस मौके उनके साथ बीडीओ चौपाल , प्रिंसिपल हरि शर्मा सेवा निवृत्त प्रिंसिपल मोहन केस्टा ,एफएसी के चेयरमैन शशि चौहान, बीडीसी सदस्य मंगत राम शर्मा, कुंदन बरागटा, डॉ. डीप राम शर्मा, आकाश दीप, रचना डोगरा, सुनीता नेगी , पन्ना चंदेल, गौतम देव दीप्टा, विक्रांत शर्मा, ज्योति चौहान, राजेश चौहान, मेहर सिंह थापन, सतपाल नेगी, वीरेंद्र नेगी, सहित सभी गणमान्य ब्यक्ति मौजूद रहे।

फ़ोटो चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समारोह के मौके