संजीव शर्मा/ कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
10अगस्त 2019
चौपाल के क्यारी नाले में गिरी कार सभी सुरक्षित
सराह/चौपाल:–चौपाल सराह मुख्य मार्ग पर शनिवार दिन में एक प्राइवेट कार सराह से 2 किमी इधर चौपाल की तरफ क्यारी नाला में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 3 ब्यक्तियो को हल्की चोटे आई है इनको ग्रामवासी उपचार के लिए प्राइवेट मेडिकल शॉप में सराह ले कर गए जहां एक निजी मेडिकल शॉप में घाव पर पट्टी करवा कर फर्स्ट एड ली प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी खतरे से बहार है। जो दुर्घटना में चोटिल हुए है (1)केवल राम ग्रामआर (बिजमल) 2 सुमित्रा आर (बिजमल) भूपेश कुमार शामिल है ।
सभी प्राथमिक उपचार के बाद वापिस लौट गए है ये सभी शिमला से सराह की तरफ जा रहे थे रास्ते में इनका वाहन आई 20 एचपी-07डी 0417 क्यारी नाला में दुर्घटना ग्रस्त हो गया गनीमत है सभी इस हादसे में सुरक्षित है अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नही लगा है बताया ये ही जा रहा है की वाहन अचानक ब्रेक लगाने से स्किड हो जाने से गाड़ी सड़क से बाहर पलट गई सड़क पर बरसात से काफी गिला रहने से ब्रेक के साथ गाड़ी ही फिसल गई । सभी ने इनके कुशल होने के लिए ख़ुशी प्रकट की है ।