डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
6अगस्त 2019
नेरवा और कुपवी में नमो संघ ने दी धारा 370 को ले कर बधाई
नेरवा:- नमोसंघ संग ने चौपाल नेरवा तथा कुपवी में तीन अलग स्थानों पर बैठके की और केंद्र सरकार की जेएंडके की सफलता को ले कर खुशी जाहिर की और खूब लड्डू बांटे
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सभी देशवासियों और कार्यकर्ताओं को धारा 370और अनुछेद 35ए के खात्मे पर हार्दिक शुभकामनाएं दी
भारतीय नमो संघ प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने नमो संघ कार्यकताओ की चौपाल भारतीय नमो संघ की बैठक की अद्यक्षता करते हुए कार्यकर्ताओ को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक वृक्षारोपण रोपन किए जाने के लिए कहा सभी कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर लोगो के साथ मिल कर पर्यावरण संरक्षण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करे । आज़ाद ने सभी देशवासियों व कार्यकर्ताओं को धारा 370 और अनुच्छेद 35 A के खात्मे पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।इस मौके बैठक में भारतीय नमो संघ महिला मोर्चा जिला शिमला की मीडिया प्रभारी ऋतु जस्टा ,महिला मोर्चा मंडल चौपाल की उपाध्यक्ष सुमन लिपटा, भाजपा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी चौपाल रेखा मनसाईक, अंजू बैसला,कौशल्या,अनु रानटा, पूनम कुमारी,कांता देवी ,मीना व गोलू ,कबिता ,संत राम ,रामलाल, पवन,अमन, राकेश शर्मा, पोम्मी राणा, रतन खत्री, मोहन जस्टा,रामु राणा, प्रताप राठौर व पुनीत कुमार भी उपस्थित रहे।
महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी ऋतु जस्टा ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल दोनो सदनों में पास हुआ, जिससे जम्मू कश्मीर को खास राज्य का दर्जा प्राप्त की मान्यता समाप्त हो गई।राज्य सभा 125 वोट पक्ष में पड़े और 61 विपक्ष में पड़े लोकसभा के 371 पक्ष में पड़े और केवल 72 वोट विपक्ष में ।इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है इन सभी ने कहा सही मायनों में पूरी आजादी अब मिली, जहां अखंड भारत का सपना साकार रूप धारण करें नजर आ रहा है,। कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का वो सपना एक देश एक विधान का भारत के प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिखाया है
फ़ोटो : खुशी का इज़हार करते समय