डीडी जंसटा/कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
4अगस्त 2019
नेरवा में बीएमएस का महा सम्मेलन
■भामसं चौपाल ने नेरुवा में अधिवेशन ,व रैली प्रर्दशन कर सरकार को भेजा ज्ञापन ।
■कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन डोगरा को किया सम्मानित ।
■विभिन्न यूनियनों के सैंकड़ो कर्मचारी हुए शामिल महिला कर्मियों की थी भारी तादाद ।
नेरवा/चौपाल:-भामंस चौपाल मण्डल का अधिवेशन नेरुवा में गोपाल दत र्शमा की अध्ष्क्षता में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा थे । विशिष्ट अतिथी भामंस के प्रदेश महामन्त्री मगंत राम नेगी थे । जिला प्रघान बृज लाल र्शमा,सचिव राजेन्द्र चौहान,आई पी एच कर्म महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम लाल र्शमा, प्रदेश वित सचिव रुप लाल र्शमा,आगनवाड़ी की प्रदेश अध्यक्ष रमला विक्टा, जिला प्रधान सरोज चौहान, लोक र्निमाण चौपाल के प्रघान हरी राम शर्मा,नेरुवा को प्रधान भीम सिहं चौहान, आई पीं एच नेरूवा को प्रघान हेत राम,सचिव कुन्दन सिहं,आगनवाड़ी की प्रधान उषा राठौर,सचिव कौशल्या, जिला व उपाघ्यक्ष पुष्पा राठौर, सिलाई कटाई सघ अध्यक्ष नीकी लोथटा,सचिव रीना शर्मा,मिड डे मिल संघ प्रधान कृष्णा,सचिव दिला राम, आशा सूरी,सहित विभिन्न नेताओं ने अपनी अपनी यूनियन की मॉगे रखी । कार्यक्रम के वाद रेस्ट हाऊस से नेरुवा बस स्टैड तक अपनी मॉगों को लेकर प्रर्दशन किया । समापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन डोगरा ने सरकार से कर्मचारीयों के माँगे शीघ्र पूर्ण करने की मांग की । चौपाल इकाई द्वारा निम्न मॉगो को लेकर ज्ञापन विपन डोगरा व मंगत राम नेगी के माघ्यम से मुख्य मन्त्री को प्रेषित किया जिसमें निम्न मॉगो को पूर्ण करने की सरकार से मांग की ।
फोटो: नेरवा में महा सम्मेलन के मौके
फोटो:बीएमएस का नेरवा में आयोजित कार्यक्रम
फ़ोटो: नेरवा में बीएमएस के कार्य क्रम के मौके
फोटो: नेरवा में आयोजित समारोह
फोटो: बीएमएस के नेरवा कार्यक्रम के मौके