चौपाल की नेवल टिकरी में जंगली छतरी खाने से 3 महिलाए अचेत

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज4हिमाचल

31जुलाई 2019  टाइम:11.30 pm

●महिलाओं ने खाई जंगली छतरी तीनो अचेत

● उपप्रधान ने और ग्रामीणों ने लाया मरीजो को नेरवा अस्पताल

● टिककरी पीएचसी ले गए जहाँ नही हुआ उपचार

नेरवा(सीएनबी4):-नेवल टिकरी में तीन महिलाए जंगली मशरूम खाकर अचेत हो जाने  का मामला प्रकाश में आया है

ग्रामीणों के अनुसार इन महिलाओं ये जंगली छतरी जिसे जंगली मशरूम भी कहते है की सब्जी बीनकर लाई और जिसे इन्होंने दोपहर के खाने में पोरसा।खाना खाने के तुरन्त बाद इन सभी महिलाओं का जी मचलने लगा ।ग्रामीणों की मदद से इन महिलाओं को टिककरी पी एस सी लाया गया, टिककरी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजो को ग्रामीणों व उप प्रधान टिककरी यशपाल खशान ने  इन तीनों महिलाओं को निजी वाहन की मदद से नेरवा पहुचाया ।सिविल अस्पताल नेरवा में प्रथम उपचार के बाद इन तीनों महिलाओं को  “आईजीएमसी” शिमला रेफर कर दिया गया है,मरीजो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है

जंगली छतरी खाने खाने से अचेत महिलाओं की सूची ये है

(1 ) चूची देवी 80 वर्ष पत्नी नाथू राम ग्राम व डाकघर टिककरी (2) दीपमाला 32 वर्ष पत्नी दिवान सिंह ग्राम व डाकघर टिककरी और(3)- कवरी देवी 65 वर्ष पत्नी जय सिंह ग्राम व डाकघर टिककरी । शामिल है जिन को उपचार के लिए शिमला भेज दिया गया

फ़ोटो; मरीज जो अचेत हो गए

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …