भारी वर्षा सेअटाल टीयूनी मोटर मार्ग अवरुद्ध
चमन नायक सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
—-:27 जुलाई2019
त्यूनी(उत्तराखंड):—- हिमाचल की भग्यरेखा कहलाए जाने वाली अटाल टीयूनी एनएच् मुख्य मार्ग भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध हो गई है
जगह जगह पहाड़ी और चट्टाने खिसकने से दोनों तरफ की आवाजाही ठहर गई है जिस कारण लोग सड़क बंद होने से यहाँ फंसे रहे, सड़क बंद होने का असर उत्तराखंड सहित हिमाचल के लोगो को काफी पड़ा जिला शिमला की चौपाल तहसील के फडीच से उत्तराखंड टीयूनी के साथ जुड़ी है इसी रास्ते हिमाचल के रोहड़ू जुब्बल की तरफ जिला शिमला और जिला सिरमौर के लोग आ जा सकते सेब सीजन जोरो पर है टीयूनी और अटाल से टमाटर सीजन चला हुआ है इसी रास्ते देहरादून विकास नगर को जाते है उधर उत्तराखंड
प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए कमर कस ली है वर्षा थमने के बाद सड़क को खोलने के लिए मशीनों का सहारा ले कर काम को युद्ध स्तर पर बढ़ा दिया है, क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह का सड़को के रखरखाव के बारे में कहना है कि बरसात में परेशानी नही होने दी जाएगी उन्होंने प्रशासन और सरकार से सड़के बहाल रखने का आग्रह किया ।