चौपाल के एसडीएम को सौपा ज्ञापन(2)सीडीपीओ ने दी पोषण अभियान पर जानकारी

संजीव शर्मा/कमल शर्मा

सीएनबी न्यूड4 हिमाचल

■चौपाल में एसडीएम को सौपा ज्ञापन

■आईसीडीएस विभाग की बैठक में पोषण अभियान पर दी जानकारी

सराह/चौपाल:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चौपाल ने संस्कृत महाविद्यालय सराह तथा महाविद्यालय चौपाल की समस्याओं को लेकर उपमंडलाधिकारी  चौपाल  अनिल चौहान को को ज्ञापन सौंपा

एसडीएम अनिल चौहान ने छात्रों की बात को ध्यान सुना और समस्या का समाधान जल्द से जल्द किए जाने का आश्वासन दिया  कहा जो मामला उनके ध्यान में लाया गया है उसे वे सरकार को उचित कार्यवाही के लिए भेज देंगे उपमंडल स्तर की समस्या का निदान यही किए जाने का छात्रो को आश्वासन दिया

■चौपाल के सीडीपीओ ने की एक विशेष बैठक दी जानकारी

सराह(संजीव) चौपाल आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ डॉक्टर राजेश ने एक आवश्यक बैठक बुलाकर पोषण अभियान पर विस्तार से चर्चा की और जानकारी दी इस मौके बैठक में सराह सर्कल के सुपरवाइजर राजेश  क्लेट ब्लॉक  इंस्पेक्टर

पन्नालाल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …