उतराखंड त्यूनी कालेज ने किया डॉ अंजना की अध्यक्षता में वृक्षारोपण

●रबीना आर्य(त्यूनी)कमल शर्मा(हिमाचल)

   सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
   —–19 जुलाई 2019
●उतराखंड त्यूनी कॉलेज ने किया पर्यावरण को ले कर जागरूक
●किया वृक्षारोपण
त्यूनी(उत्तराखंड) डिग्री कॉलेज त्यूनी में वृक्षारोपण को ले कर एक मुहिम चलाई गई है ।
   पर्यावरण संरक्षण को ले कर त्यूनी डिग्री कालेज की प्रिंसिपल प्रो.अंजना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया कालेज परिसर में प्रिसिपल ने वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण की शुरुआत की इस मौके कॉलेज के छात्र और छात्राओ ने एवं स्टाफ ने  विशेष रूप से भाग लिया।
प्रिंसिपल प्रो.अंजना श्रीवास्तव ने  इस मौके पर्यावरण सरक्षंण को ले कर विस्तार से बताया पेड़ पौधों के महत्व को समझाया उन्होंने कहा पेड़ पौधों के कम होने से इस का आम जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ता है जब पेड़ पौधे नही होंगे पृथ्वी पर आम जीवन संभव नही है हरियाली को बनाए रखे और सभी को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक किया
 डॉ.राजेश कुमार, डॉ. विपिन तिवारी, श्रीमति मंजू गौतम,डॉ. परवेज़ आलम,डॉ. सतीश चंद,डॉ. मीनाक्षी कश्यप,सचिन शर्मा, संदीप तोमर,हुक्म सिंह खुशी राम आदि ने भी वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को ले कर सभी को सजग किया

Check Also

चौपाल में डिग्री कॉलेज बिल्डिंग का मामला: पिछले कई साल से बसता खामोशी में फाईल

  चौपाल:-चौपाल में डिग्री कॉलेज तो पिछली कांग्रेस सरकार में मिल गया था लेकिन कॉलेज …