चौपाल के भरानु में अंडर14 खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

चौपाल के भरानु में अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता  संपन्न

——4जुलाई2019

 

(डीडी जंसटा)

नेरवा : सीएनबी न्यूज़4हिमाचलU :भरानु में अंडर 14 बालिका वर्ग की 3 दिवसीय प्रतियोगिता ओ का विधिवत समापन हुआ जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि मोहन केस्टा ने की जिसमें ,कब्बडी में नेरवा ने रूस लाह को पराजित किया ।बॉलीबॉल में एस डी स्कूल ने भरानु को हराया,खो खो में हिराह ने शामठा को पराजित किया ,बेडमेंटन में नेरवा ने कैदी को परास्त किया।इसके अलावा मार्च पास नेरवा, ग्रुप सांग जाखू ,वनएक्ट प्ले हिमाद्रि, डिक्लेमेशन शाम ठा और क्लासिकल में  एसडी ने बाजी मारी।फोक डांस में कड़ी टक्कर होने से नेरवा व केदी को जॉइंट विनर घोषित किया गया।इस मौके मुख्य अतिथि मोहन केसटा अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चो ने यहाँ खेल का अच्छा प्रदर्शन दीया दिया उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों  को बधाई दी सवारों के गेस्ट ऑफ ऑनर पंसु राम,स्पेशल गेस्ट मुन्ना भाई ने, शिरकत की। काबिले गौर है कि सभी स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा ,जिन्होंने बच्चों के खाने, ठेहरने,का उचित प्रबंध किया।■

Check Also

आईजीएमसी शिमला में हुई आगजनी की घटना का सीपीएस संजय अवस्थी ने लिया जायजा

सीएनबीन्यूज़4  27 अप्रैल 2023 आईजीएमसी शिमला में हुई आगजनी की घटना का सीपीएस संजय अवस्थी …