(संजीव शर्मा/कमल शर्मा)
Cnb news4 himachal 15 मई19
चौपाल के पास नकौड़ा में पिकअप दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत 1 घायल,
नकौड़ा/चौपाल: चौपाल मुख्यालय से 15 किमी दूर नकौड़ा खद्दर कैंची के पास एक पिकअप एचपी63/ 6949 , 700 फ़ीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिस में सवार दो ब्यक्तियों में एक एक की धटना स्थल पर मौत हो गई है मृतक की शिनाख्त मंगत राम पुत्र रूपसिंह ग्राम क्यारी (सराह) चौपाल के रूप में की गई है, तथा,कमलेश ग्राम क्यारी घायल में शामिल है घायल को उपचार के लिए चौपाल सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है , जहाँ से शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया है, पुलिस ने माला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा ने दुर्धटना की पुष्टि की है,
स्थानीय लोगों की मदद से शव को गहरी खाई से निकाला गया तथा चौपाल से पुलिस प्रभारी वह उनकी टीम ने घटना स्थल पर पहुच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल अजीत भारद्वाज ने फौरी राहत के रूप में मृतक के परिवार को 20,000 घायल को पांच हजार रुपये की राशी दी ।
Check Also
डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण
Cnbnew4himachal(29-8-2024) डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण शिमला:-बालूगंज और चक्कर में बंद रोड़ की बहाली …