डीडी जंसटा/गोविंदगाजटा/कमल शर्मा
नेरवा/चौकिया/चौपाल
Cnb news himachal 5मई19
चौपाल के विधायक चुनाव प्रचार में डटे चांजु और उतराखंड की सीमा पर मांगे वोट
नेरवा/चौकिया/चौपाल: चौपाल निर्वाचन क्षेत्र मेंभाजपा अपने चुवाव प्रचार में काफी आगे निकल गया है चौपाल के विधायक बलवीर बर्मा ने अपने जनसम्पर्क अभियान के मौके थरोच, उतराखण्ड के साथ लगते इलाका नेवल में अपना जनसम्पर्क अभियान इस तरफ और तेज कर दिया है विधायक ने घर द्वार जा कर नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगे और,भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों को बताया प्रदेश सरकार के विकास को ले कर इस जनसम्पर्क अभियान के मौके भाजपा प्रत्याशी शिमला लोकसभा सीट के उम्मीदवार सुरेश कश्यप के पक्ष में प्रचार किया लोगो से भाजपा को वोट देने की अपील की
इस के उपरांत उधर बलवीर वर्मा ने चौपाल की चांजु पंचायत के चौकिया में एक चुनावी नुक्कड़ सभा की जिस में यहाँ पर सैकड़ो लोगो ने भाग लिया इस के बाद वर्मा ने ग्राम पंचायत चांजु के लौजहठ और फड़ाह, तथा चाखल और लालपानी में चुनावी प्रचार किया जहां से विधायक अभी और आगे इलाके में निकल गए है गौर तलब है चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पहली मर्तबा देखने को मिला किसी पार्टी का कोई विधायक लोकसभा के लिए घर द्वार प्रचार करने पहुचे है,
लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की महज 4 सीटे है लेकिन भाजपा के चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह वर्मा आजकल हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं शिमला संसदीय क्षेत्र की सीट पर अपने प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में मतदान करने के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ।उनके साथ हिमाचल के साथ लगती सीमा उत्तराखंड की भाजपा कार्यकर्ता मधु चौहान व विकास नगर की नगर पालिका परिषद की सदस्य कृष्णा चौहान भी इस मुहिम का हिस्सा बन कर मोदी सरकार के लिए समर्थन में घर 2 जाकर वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं।
फ़ोटो: विधायक बलवीर वर्मा चुनाव प्रचार के मौके,
Check Also
डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण
Cnbnew4himachal(29-8-2024) डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण शिमला:-बालूगंज और चक्कर में बंद रोड़ की बहाली …