Breaking News

चौपाल के नेवल क्षेत्र के ईराह स्कूल में मतदान को ले कर जागरूता शिविर

  1. (कमल शर्मा/जोगीराम चौहान)
    CNBNEWS4HIMACHAL
    राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिराह में स्वीप के तहत दिए टिप्स।
    Cnb news himachal.comhttps://youtu.be/ScXKS5YbZ70
    नेवल टिककरी(चौपाल)4मई चौपाल विधानसभा क्षेत्र की दूर दराज ग्राम पंचायत धनत की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलैक्टोरल पार्टिसिपेशन(स्वीप)कार्यक्रम के तहत19 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनावों में मतदान करने के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम के अंतरगत सम्पर्क अधिकारी केशब राम जेलटा(स्वीप)ने मतदाताओं व छात्राओं को उन के मताधिकार बारे जागरूक किया गया।उन्हों ने बताया कि वोट हमारा अधिकार है और वोट की अहमियत सभी का सभी को पता होना चाहिए।एक वोट भी प्रतियाशी व सता को बदलने की ताकत रखता है।उन्होने उपस्थित लोगों से अपील की है कि 19 मई को बोट डालने जरूर जाए और साथी को भी ले कर जाए कोई छूट न पाए।वोट की प्रतिशतता बढ़ाए।यह बड़ी शर्म की बात है कि पिछली बार यहाँ की 44 प्रतिशतता का आंकड़ा रहा।जो 50प्रतिशत से भी निचे है।उन्होंने बच्चों से आवाहन किया है कि 19 मई को अपने अपने घर से वोट डालने जरूर भेजे।उन्हों ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता का चुनावी प्रतिक्रिया में हिसेदार बनना अहम है।उन्हों ने लोगों तथा छात्रों को बोट डालने के नए टिप्स भी दिए।इस अवसर पर बूथ स्तर अधिकारी केवल राम चौहान ,स्कूल प्रधानाचार्य राजकुमार व उन के सहयोगी अध्यापक स्कूल के कर्मचारी एवं इलाका के प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे
    फ़ोटो नेवल के ईराह स्कूल में कार्यक्रम के

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …