(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal-4 मई19
चौपाल में एबीवीपी के छात्रो ने किया मतदाताओं को जागरूक
Cnb news4 himachal.com
चौपाल: चौपाल डिग्री कॉलेज के एबीवीपी के छात्रों ने चौपाल बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर वोटरों को जागरूक किया इन छात्रो ने यहाँ मतदाताओं को मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया और प्रेरित किया कि मतदान के दिन घरों निकले और अपने मत का प्रयोग करे इस मौके अपनी भागेदारी सुनिश्चित करे ।
इस अभियान में डिग्री कालेज छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चौपाल द्वारा मतदान के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित किया गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता ने भाग लिया शीतल शर्मा चंद्र प्रकाश तमन्ना भंडारी दीक्षा जस्टा इंदु शर्मा रितिका शर्मा समेत कार्यकर्ता ने भाग लिया
फोटो: चौपाल डिग्री कालेज के छात्र मतदाताओं को जागरूक करते हुए
