नेरवा जाखुपब्लिक स्कूल की स्तुति सूद को अनमोल रत्न खिताब से नवाजा

(कमल शर्मा )
Cnb news4 himachal- 4मई 19
नेरवा जाखू पब्लिक स्कूल की छात्रा स्तुति सूद को अनमोल रत्न खिताब से नवाजा
(cnbnews4himachal.com)
चौपाल:चौपाल उपमंडल के जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा की छात्रा स्तुति सूद को एयरटेल भारती द्वारा आयोजित एक समारोह में “अनमोल रत्न” खिताब से नवाजा गया व छात्रवृति प्रदान की गई ! स्तुति पढ़ने में काफी होशयार है, स्तुति ने कक्षा 4की स्कूल की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर 99 % अंक प्राप्त करने का रिकार्ड कायम किया था उसी आधार छात्रा स्तुति सूट को अनमोल रत्न के रूप में चुना गया है
एयरटेल कंपनी द्वारा देश के प्रत्येक प्रांत से पहली से पांचवी कक्षा के 1200 छात्रों को अनमोल रत्न के रूप में चुना गया है ! प्रदेश के दो जोन मंडी व शिमला जोन में शिमला जोन से आठ छात्र छात्राएं इस सम्मान के लिए चुने गए थे ! इनमे से नेरवा के जाखू पब्लिक स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा स्तुति सूद का चयन अनमोल रत्न के रूप में किया गया था ! स्तुति का यह चयन चौथी कक्षा की परीक्षा में 99 फीसदी अंक प्राप्त करने के लिए किया गया ! छात्रा स्तुति की इस उपलब्धि से जाखुपब्लिक स्कूल नेरवा का ,स्कूल स्टाफ बहुत खुश है स्कूल के प्रधानाचार्य डीआर खिमटा,
,विनय खिमटा और स्कूल के समस्त स्टाफ को अभिभवकों और स्थानीय जनता ने बहुत बहुत वधाई दी है स्तुति सूद, इस उपलब्धि का श्रेय जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा के प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ और अपने माता पिता को देती है स्तुति सूद का जज्बा देख कर आम बच्चो में यह देख कर पढ़ाई के प्रति और जिज्ञासा बढ़ी है छात्रा स्तुति के अनुसार वो जीवन मे खूब पढ़ाई करना चाहती है, और आगे चल कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का लक्ष्य पार करना चाहती है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …