कुपवी हादसे को ले कर इलाका सदमे में शोक की लहर

Follow up cnbnews4Himachal)

कुपवी हादसा
(कमल शर्मा/अंशुल शर्मा
चीन्द/कुपवी
कुपवी(चौपाल) कुपवी में मेले के दिन बलेरोकैम्पर जिस में 2 की मौत हुई और जो 14 घायल हुए है उस की विस्तृत रिपोर्ट cnbnews4Himachal ने सब से पहले खबर को आप तक पहुचाने का प्रयास किया ,लेकिन इस हादसे से पूरे चेहता सहित तहसील चौपाल और सिरमौर में शोक की लहर छाई हुई है, इस हादसे से घटना स्थल लहूलुहान हो गया स्थानीय लोगो ने पुलिस और प्रशासन की मदद से घायलों को सड़क तक नीचे नाले से लाने में काफी मुश्क्त की इस हादसे के14 घायलों को अस्पताल पहुचने में सहायता की चौपाल के एसडीएम अजीत भारद्वाज ने मृतक के परिवार को और घायलों को तुरंत प्रभाव से फौरी राहत प्रदान की और प्रभावितो
को प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया उधर घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के लोग सदमे में है चौपाल दौरे पर आए  भाजपा प्रत्याशी विधायक सुरेश कश्यप ने घटना की सूचना मिलते ही अपना चुनावी कार्यक्रम को स्थगित कर घटना पर गहरा दुख जाहिर किया सरकार से हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया विधायक बलवीर वर्मा ,दिला राम शर्मा मंगत राम शर्मा, शशि चौहान, रेखा मनसाईक शिशु चौहान, प्रताप शर्मा उषा
गाजटा ने इस घटना पर दुख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है उधर इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष यशपाल तनाईक, सुरेंदर मोहन मैहता, केएन शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर कृष्ण शर्मा, ने इस घटना के प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है, सरकार से प्रभावितों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है, उधर ,रिटायरीज एसोसिएशन, ब्राह्मण सभा , सहित सभी लोगो ने घटना पर दुख जाहिर किया है।

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …